Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsNainpura Village Hosts Nine-Day Lakshmi Narayan Mahayagya with Grand Kalash Yatra

नैनपुरा में महायज्ञ के लिए निकाली गई भव्य कलश यात्रा

नैनपुरा गांव में श्री वैष्णों माता के मंदिर में नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की कलश यात्रा आयोजित की गई। यात्रा में 2100 महिलाओं ने भाग लिया। यज्ञ का आयोजन 7 मई तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन पूजन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 30 April 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
नैनपुरा में महायज्ञ के लिए निकाली गई भव्य कलश यात्रा

पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड के नैनपुरा गांव स्थित श्री वैष्णों माता के मंदिर के प्रागंण में आयोजित नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की कलश यात्रा मंगलवार को निकाली गई। कलश यात्रा में 21 सौ महिलाओं तथा युवावतियों ने भाग लिया। यात्रा यज्ञ स्थल नैनपुरा से घोड़गहिया, इलामद्दीपुर, नौरंगा होते हुए सकरा पोखरा पहुंचा। जहां श्रद्धालुओं ने काशी से पहुंचे विद्वानों द्वारा वैदिक रीति रिवाज से पूजा-अर्चना के बाद कलश में जलभरी कर वापस यज्ञ मंडप लाकर स्थापित किया। मंगलवार को शुरू हुआ यह महायज्ञ 7 मई तक चलेगा। इस दौरान प्रतिदिन सुबह मंडप पूजन तथा शाम 3 बजे से आचार्यों द्वारा स्वाहकार किया जाएगा। यज्ञाचार्य पंडित ऋतुरंजन त्रिपाठी उर्फ छोटू बाबा ने कहा कि इस गांव में पिछले आठ वर्षों से चलता आ रहा है, जो यज्ञ का आयोजन जगत कल्याण के लिए होता है। ऐसे यज्ञों का बहुत बड़ा महत्व होता है। इस विशाल आयोजन में वृंदावन से पधारी कथावाचिका अर्चना मनी पाराशर जी प्रतिदिन शाम 6 बजे से 10 बजे तक कथा का वाचन करेंगी। ऐसी मान्यता है कि माता वैष्णो देवी के मंदिर में जो भक्त अपने अर्जी लेकर आते हैं उनकी मनोकामना जरुर पूर्ण होती है। यज्ञ के मुख्य यजमान वेद प्रकाश मिश्रा तथा उपेंद्र सिंह है, वहीं सक्रिय सदस्यों में सुशील बाबा, अभय बाबा, शत्रुघ्न सिंह, कामदेव सिंह, सुपौली पैक्स अध्ययन नीपू कुमार, शैलेन्द्र कुमार राय व।मिथलेश मिश्रा समेत गांव के दर्जनों गणमान्य लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें