Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsN M O P S Launches Signature Campaign for Old Pension Restoration from January 24

पुरानी पेंशन बहाली के लिए हस्ताक्षर अभियान 24 से

सीवान में न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) ने 24 जनवरी से पुरानी पेंशन बहाली के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। मकर संक्रांति पर संघर्ष को तेज करने का संकल्प लिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 15 Jan 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on

सीवान। न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए 24 जनवरी से हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया है। मकर संक्रांति के मौके पर पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष को तेज करने का संकल्प लिया गया। संगठन ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा जारी की है। इसमें 24 जनवरी (कर्पूरी ठाकुर जयंती) से 12 फरवरी (रविदास जयंती) तक सभी जिलों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान एकत्रित हस्ताक्षरों के साथ विधायकों व मंत्रियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। संगठन के जिला अध्यक्ष भरत यादव ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली हमारा अधिकार है और यह लड़ाई जल्द ही सफल होगी। उन्होंने बताया कि बजट सत्र के दौरान पटना व जिलों में क्रमिक अनशन आयोजित किया जाएगा। विस्तृत तिथियां बजट सत्र की घोषणा के बाद में की जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें