Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMurder of Retired Soldier s Son in Ramapur Village Shooting Incident Shakes Community

सिसवन में घर से बुलाकर अधेड़ की गोलीमार हत्या

सिसवन के रामपुर गांव में बुधवार रात को अपराधियों ने 48 वर्षीय जनार्दन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। जनार्दन अपने घर के अंदर थे जब अपराधियों ने उनके बेटे विवेक का नाम लेकर उन्हें बुलाया। गोलीबारी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 9 May 2025 01:59 PM
share Share
Follow Us on
सिसवन में घर से बुलाकर अधेड़ की गोलीमार हत्या

सिसवन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में बुधवार की रात अपराधियों ने 48 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक स्थानीय निवासी रिटायर्ड फौजी गोपाल यादव का पुत्र जनार्दन यादव बताया गया है। बताया जा रहा है कि वह रात में अपने घर के अंदर थे, तभी दो बाइक पर सवार चार से छह की संख्या में पहुंचे अपरधियों ने उनके बेटे विवेक का नाम लेकर पुकारा। आवाज़ सुनकर जनार्दन यादव घर के छत पर से ही आवाज लगाते हुए कारण पूछे तो अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में जनार्दन यादव को दो गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

गोली चलने की आवाज सुनते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए। आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जनार्दन यादव को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मगर दो घंटे तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। रेफरल अस्पताल में मौत की खबर मिलते ही सिसवन थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव का अंतिम संस्कार सिसवन के सरयू नदी तट पर किया गया। पूर्व के क्रिकेट के विवाद में हत्या की आशंका मृत जनार्दन यादव के पिता गोपाल यादव ने बताया कि उनका पोता विवेक कुमार क्रिकेट खेलता है। पूर्व में कुछ लड़के से क्रिकेट का विवाद हुआ था, जिससे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है , ऐसा अंदेशा है। उनके बेटा जनार्दन एक शादी समारोह में भाग लेने गए थे। वहां से वह चांदपुर गणेश यादव के यहां पहुंचे। वहां उनका बेटा विवेक भी गया था। वहां अपराधियों ने उनके पोते विवेक पर दो फायरिंग की, जिसमें अफरा- तफरी अपनी मच गई। लोगों ने समझा बुझाकर सभी को हटाया। जनार्दन यादव अपने बेटे को लेकर घर आ गए। तभी बाइक पर सवार अपराधी उनके दरवाजे पर पहुंचे व विवेक को आवाज देने लगे। विवेक घर से नहीं निकला और उनके पिता जनार्दन निकले तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। परिजन सिसवन रेफरल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर उन्होंने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटनास्थल के पास से पांच कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं। थानेदार का कहना है थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अभी एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। हत्या के पीछे की वजहों का पता लगाया जा रहा है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें