कुंदन हत्याकांड में आरोपित दोस्त छोटू को गिरफ्तार
भगवानपुर हाट के अरूआं गांव में मंगलवार रात को कुंदन कुमार की हत्या कर दी गई। उसके दोस्त छोटू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुंदन शादी समारोह में शामिल होने आया था जब उसे चाकू घोंपकर हत्या कर दी...
भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अरूआं गांव में मंगलवार की आधी रात के बाद हुई कुंदन कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके आरोपित दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोस्त छोटू कुमार है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। मृत युवक कुंदन कुमार गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव के जगमोहन दूबे का पुत्र था। जबकि, गिरफ्तार उसका दोस्त उसी के गांव के जितेन्द्र दूबे का पुत्र छोटू कुमार है। कुंदन अपने दोस्त छोटू के साथ उसकी बहन की ननद की शादी में शामिल होने के लिए अरूआं गांव आया था। शादी समारोह के दौरान मंगलवार की आधी रात के बाद ऑर्केस्ट्रा देखते समय चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पिता जगमोहन दूबे ने बुधवार को पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई। इसमें उन्होंने उसके दोस्त छोटू कुमार, छोटू के बहन के ननद के पुत्र सारण जिले के मसरख थाना क्षेत्र के गनौली गांव के शुभम तिवारी सहित पांच को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपित दोस्त छोटू कुमार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। साथ हीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मृत युवक कुंदन कुमार की माता अनिता देवी, पिता जगमोहन दूबे, बहन तन्नू कुमारी शुक्रवार को रोते- बिलखते थाना पहुंचे थे। तीनों ने छोटू कुमार को ही मुख्य आरोपित बताते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।