दो किशोर आरोपितों ने किया सरेंडर
लकड़ी नबीगंज के जलालपुर गांव में एक अधेड़ की चाकू से हत्या के मामले में दो किशोर आरोपित न्यायालय में सरेंडर कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि अन्य तीन नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।...
लकड़ी नबीगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में चाकू से गोदकर एक अधेड़ की हत्या कर दिए जाने के मामले में दो आरोपितों ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया। दोनों ने अपने को किशोर होना बताते हुए कोर्ट में सरेंडर किया। इस मामले में कुल पांच लोग नामजद आरोपित बनाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पुलिस दबिश की वजह से आरोपियों ने सरेंडर किया है। अन्य तीन नामजदों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तारी नहीं होने पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि विगत माह बैडमिंटन खेलने के क्रम में बाल से एक अधेड़ को चोट लग गया। जिसकी आपत्ति करने पर बैडमिंटन खेल रहे लोगों ने अधेड़ को चाकू से वार करने लगे। इस घटना में अधेड़ ने मोके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पत्नी के फर्द बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।