Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMunicipal Meeting in Mairwa Discusses Wage Increase and Other Issues

मैरवा नगर पंचायत क्षेत्र में लगेगी स्ट्रीट लाइट

मैरवा नगर पंचायत की बैठक उपाध्यक्ष समीमा खातून की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सफाई कर्मचारियों की मजदूरी बढ़ाने, ठंड में अलाव की व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। सफाईकर्मियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 4 Jan 2025 12:39 PM
share Share
Follow Us on

मैरवा, एक संवाददाता। नगर पंचायत की बैठक उपाध्यक्ष समीमा खातून के अध्यक्षता में हुई। लगातार दो बैठक रद्द होने के बाद तीसरे बैठक में सदस्य भाग लेने पहुंचे थे।बैठक में पूर्व के बैठक में लिये गये निर्णय की संपुष्टि के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सफाई कर्मचारियों की मजदूरी में वृद्धि,नगर में ठंढ को लेकर अलाव की व्यवस्था करने,अतिक्रमण हटाने,पूर्व में सशक्त के द्वारा लिये प्रस्ताव के टेंडर निकालने समेत कई मुद्दों पर देर शाम तक चर्चा हुई। नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने बोर्ड के बैठक के दौरान मानदेय बढ़ाने सहित सात सूत्री मांगों को लेकर जमकर हंगामा भी किया। हंगामा के दौरान उपाध्यक्ष ने मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया। आक्रोशित सफाईकर्मियों ने एक वर्ष से मानदेय नही बढ़ाये जाने पर नाराज थे। इसके साथ ही मेडिकल किट, सीएल, ईपीएफ सहित अन्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी से मांग की। बोर्ड की बैठक में सफाई कर्मियों का मानदेय 525 रुपये देने पर बोर्ड के द्वारा किये जाने को लेकर सहमति जताने की बात बताई जा रही है। मजदूर यूनियन के नेता अमित कुमार ने कहा कि पहले सफाई कर्मियों को 493 रुपये प्रतिदिन मिलता था। अब 525 रुपये प्रतिदिन मानदेय देने का फैसला स्वागत योग्य है। इसके साथ ही अन्य मांगों को जल्द से जल्द लागू करने करने की मांग की गई। नगर में स्ट्रीट लाइट लगाने और सफाई को लेकर टेंडर निकाले जाने पर भी सहमति जताई गई। बैठक में हरेराम साह,नंद किशोर,बीजू प्रसाद,घनश्याम प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें