गरीब - गुरबों के कल्याण की विचारधारा है हमारी: मुकेश सहनी
महाराजगंज के बोर्ड मीडिल स्कूल में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी का स्वागत किया गया। वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके भाषण को सुना। मुकेश सहनी ने बिहार में रोजगार के मुद्दे पर चिंता जताते हुए कहा कि...

महाराजगंज, एक प्रतिनिधि। अनुमंडल मुख्यालय के बोर्ड मीडिल स्कूल के खेल मैदान में रविवार को पहुंचे पूर्व मंत्री व वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी का स्वागत किया गया। अखिल भारतीय पंचायत परिषद के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष व वीआईपी के राष्ट्रीय सचिव नितीश कुमार द्विवेदी ने स्वागत किया। मुख्य गेट पर आधा दर्जन जेसीबी से फूल बरसाए गए। सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ पहुंचे संजय सिंह ने विकासशील इंसान पार्टी का दामन थामा। पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को चांदी के मुकुट पहना कर स्वागत किया गया। मौसम के प्रतिकूल प्रभाव के बावजूद वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता के भाषण सुनने के लिए मौजूद रहे। मुकेश साहनी ने कहा कि मैं जिस पार्टी से आता हूं , वह पार्टी लालू यादव के विचारधारा की पार्टी है। गरीब - गुरुबों की पार्टी है । बिहार के पलायन को लेकर उन्होंने कहा कि हर साल दो करोड़ नौकरी देने की बात कह कर 2014 में गद्दी पर बैठे। आज 11 साल में नौकरी नहीं दिए। अगर महागठबंधन की सरकार बनेगी तो युवाओं के लिए रोजगार होगा। बिहार से पलायन का खात्मा होगा। बिहार को देश और दुनिया में अग्रणी राज्यों में गिनती की जाएगी। मिलन कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर प्रदेश महासचिव नीतीश कुमार द्विवेदी, जिला प्रभारी परशुराम सहनी, उपाध्यक्ष संतोष साहनी, निखिल सहनी, सीताराम साहनी, सर्वजीत कुमार सिंह उर्फ संजय सिंह, कौशर बाबा, रेहान अली, खुर्शीद आलम, अवधेश साहनी, अजहर हाशमी, विष्णु यादव, संजय साहनी, धानुक कमलेश भारती आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।