Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानMP raised demand to connect Manjhi with waterways from Ayodhya

सांसद ने अयोध्या से मांझी को जलमार्ग से जोड़ने की मांग उठाई

सांसद ने अयोध्या से मांझी को जलमार्ग से जोड़ने की मांग उठाईपेज पांच के लिए सीग्रीवाल जलीय व धार्मिक स्थलीय पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा धार्मिक दृष्टिकोण से भी प्रसिद्ध है अयोध्या व मांझी महाराजगंज। संवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 17 March 2021 07:52 PM
share Share

पेज पांच के लिए

सीग्रीवाल

जलीय व धार्मिक स्थलीय पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

धार्मिक दृष्टिकोण से भी प्रसिद्ध है अयोध्या व मांझी

महाराजगंज। संवाद सूत्र

सरयुग नदी किनारे स्थित अयोध्या से मांझी को जल मार्ग से जोड़ने का मामला बुधवार को संसद में गूंजा। महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने सरयुग नदी में जल मार्ग विकसित कर अयोध्या से मांझी को जोड़ने की मांग पोत परिवहन व जल मार्ग मंत्री से की है। सांसद ने इस मामले को सदन में उठाते हुए कहा कि दोनों ही धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल हैं। मेरे संसदीय क्षेत्र में सरयुग नदी किनारे स्थित मांझी पुरातात्विक व पर्यटकीय दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। धार्मिक दृष्टि से भी इस स्थल की काफी प्रसिद्धि है। उन्होंने कहा कि मांझी से अयोध्या तक सरयुग नदी में जलीय मार्ग विकसित करने से सड़क व रेल यातायात की भार को कम किया जा सकता है। इससे पर्यावरण की भी सुरक्षा होगी। जल मार्ग से मालवाहक व यात्रियों को कम खर्च में यात्रा की सुविधा मिलेगी। इससे आम जनता की आर्थिक बचत होगी। सांसद ने कहा कि इससे देश में जलीय पर्यटन व धार्मिक स्थलीय पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा। वैसे वर्तमान केंद्र सरकार पर्यटन व जलीय यातायात को विकसित करने के प्रति गंभीरता से प्रयासरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें