मासिक बोर्ड की बैठक में क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर
हसनपुरा में नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में मंगलवार को मासिक बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में मुख्य पार्षद बेबी गुप्ता और कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार राज की उपस्थिति में विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की...
हसनपुरा। नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में मंगलवार को मासिक बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक मुख्य पार्षद बेबी गुप्ता की अध्यक्षता व कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार राज की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान विभिन्न एजेंडा पर विचार-विमर्श भी किया गया। इसमें गत बैठक की संपुष्टि, आउट सोर्सिंग के तहत कर्मी रखने, योजनाओं के चयन तथा नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगवाने पर विचार विमर्श किया गया, ताकि नगर पंचायत के विकास को गति मिल सके। मौके पर उप मुख्य पार्षद कुलसुम निशा, वार्ड पार्षदों में विद्यावती देवी, अनिता कुमारी, राधिका देवी, ज्ञान्ति देवी, फूलमती देवी, मीना देवी, सद्दाम अली सहित अन्य अलावे कार्यपालक सहायक रूपेश कुमार, राहुल कुमार यादव, अभिजीत कुमार सिंह, पियून रोहित कुमार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।