पंचायत सरकार भवन पर मॉडल ग्राम चयन हेतु बैठक
मुरारपट्टी पंचायत सरकार भवन में मंगलवार को बीडीओ अंजली कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुरारपट्टी गांव को माडल गांव के रूप में चयन करने पर...

नौतन, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड अंतर्गत माडल ग्राम चयन हेतु मंगलवार को प्रखंड स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय बैठक बीडीओ अंजली कुमारी के नेतृत्व में मुरारपट्टी पंचायत सरकार भवन के सभागार में आयोजित किया गया। बैठक में मुरारपट्टी गांव को माडल गांव के तौर पर चयन करने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। बीडीओ ने पंचायत सरकार भवन के समीप स्थित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया तथा इसके सौंदर्यीकरण की बात कही। इसके अलावा उन्होंने ने उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज एवं प्राथमिक विद्यालय किलपुर-2 का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र पांडेय, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुजीत कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मुरारी कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार,मुरारपट्टी पंचायत के मुखिया हवलदार अंसारी, पंचायत सचिव संजीत कुमार, विकास मित्र रागिनी कुमारी, उप मुखिया निक्कू सिंह, प्रखंड कार्यपालक सहायक राजू कुमार, जेई सानू कुमार, वार्ड सदस्य अच्छेलाल राम, कार्यपालक सहायक अशोक कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।