Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMicroplan Camps to Promote Government Schemes in Hasanpura

हसनपुरा की पंचायतों में शिविरों का आयोजन 23 से

हसनपुरा में विभिन्न पंचायतों में माइक्रोप्लान के अनुसार शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराने के लिए हैं। 23 अप्रैल से शुरू होने वाले इन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 21 April 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
 हसनपुरा की  पंचायतों में  शिविरों का आयोजन 23 से

हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विभिन्न टोलों व गांव में माइक्रोप्लान के अनुसार शिविरों का आयोजन होना है। वहीं इस आयोजन करने का मतलब है, कि एक निश्चित क्षेत्र या समुदाय के लिए विशेष रूप से योजना बनाकर शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूकता फैलाने और लोगों को उनके लाभों तक पहुंचने में मदद करने के लिए होते हैं। जहां सरकार की 22 योजनाओं के लाभों से अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को लाभान्वित किया जाता है। यह अनुसूची जाती एवं अनु जन जाति विकास शिविर का आयोजन संबंधी माइक्रो प्लान का आयोजन बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह के नेतृत्व में किया जाना है। यह प्रत्येक पंचायत केे प्रत्येक टोले में शिविर प्रभारी के नेतृत्व में कैंप का आयोजन होगा। इसमें सीओ उदयन सिंह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक रजनीश कुमार सिंह, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार दास, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरुण कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उषा सिंह, बीसीओ मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में आगामी 23 अप्रैल से विभिन्न इलाकों के शिविर का आयोजन होगा। जिसमें विकास मित्र, टोला सेवक, किसान सलाहकार, रोजगार सेवक, पीआरएस सहित अन्य शामिल रहेंगे। वहीं शिविरों में लोगों को सरकार की सेवाओं और योजनाओं से लाभ उठाने में मदद मिलती है, जैसे कि राशन कार्ड, आधार कार्ड, और आयुष्मान कार्ड आदि से संबंधित जानकारी। वहीं माइक्रोप्लान के अनुसार शिविर आयोजित करने से प्रशासन को योजना के क्रियान्वयन में आसानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें