Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMega Camp for KCC Loan Distribution in Siwan on January 22

22 जनवरी को को मेगा शिविर में केसीसी ऋण वितरण व नवीकरण

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। मेगा शिविर में केसीसी ऋण का वितरण व नवीकरण कार्य किया जायेगा। सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अनुसार, मेगा शिविर में किसानों के लिए किसान क्रेटिड कार्ड प्राप्त करने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 17 Jan 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी सहकारी बैंक की शाखाओं द्वारा मेगा शिविर का आयोजन 22 जनवरी को किया गया है। मेगा शिविर में केसीसी ऋण का वितरण व नवीकरण कार्य किया जायेगा। सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अनुसार, मेगा शिविर में किसानों के लिए किसान क्रेटिड कार्ड प्राप्त करने का यह बड़ा सुनहरा अवसर है। यही नहीं शिविर में पैक्सों के अतिरिक्त सब्जी उत्पादक व डेयरी कार्य में संलग्न किसानों का भी केसीसी ऋण का वितरण किया जायेगा। वहीं 22 जनवरी को लगने वाले मेगा शिविर में किसानों द्वारा पूर्व में लिए गए केसीसी ऋण का नवीकरण भी किया जायेगा। सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक सौरव कुमार ने बताया कि सहकारी बैंकों द्वारा 7 प्रतिशत ब्याज दर पर केसीसी ऋण उपलब्ध कराया जाता है। किसानों द्वारा ससमय ऋण का भुगतान करने की स्थिति में सिर्फ 3 प्रतिशत ही ब्याज देय होगा। उन्होंने कहा कि किसान इस तिथि को जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा स्थित मेगा शिविर में पहुंचकर इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं। साथ ही किसी प्रकार की जानकारी के लिए विभागीय स्तर पर भी संपर्क स्थापित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें