Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानMDM Supply Disruption Vendors Halt Food Provisioning Due to Payment Delays in Siwan Schools

खाद्य सामग्री उपलब्ध नहीं होने पर कई स्कूलों में नहीं बन रहा भोजन

रघुनाथपुर/सीवान में प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के लिए एमडीएम मद की सामग्री की खरीदारी में देरी हो रही है। वेंडर जुलाई-अगस्त से बकाया राशि के भुगतान के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। भुगतान की कमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 23 Nov 2024 03:34 PM
share Share

रघुनाथपुर/सीवान, एक संवाददाता। जिले के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में बच्चों को खाने के लिए बनने वाले एमडीएम मद की सामग्री की खरीदारी के लिए राशि भुगतान का भुगतान समय से नहीं हो रहा है। इस कारण, वेंडर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने में हाथ खड़े करने लगे हैं। वेंडरों का जुलाई-अगस्त माह से बकाया है। राशि भुगतान के लिए वेंडर शिक्षा समिति के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों से भी गुहार लगा रहे हैं, फिर भी भुगतान करने में शिथिलता बरती जा रही है। हालांकि, हेडमास्टरों का कहना है कि उनके खाते में राशि ही नहीं है तो भुगतान कैसे किया जाए। विभागीय उदासीनता की वजह से प्रत्येक माह राशि का भुगतान वेंडरों को नहीं हो रहा है। रघुनाथपुर के भी कुछ स्कूलों में इस माह के दूसरे सप्ताह से ही एमडीएम बनाने का कार्य प्रभावित है। भगवानपुर हाट समेत जिले भर के कई प्रखंडों में चावल के अभाव में भी कुछ दिनों तक एमडीएम बाधित रहा। अब खाद्य सामग्री के अभाव में एमडीएम बाधित होने लगे हैं। रघुनाथपुर के नया प्राथमिक विद्यालय ओदाकपुर, अपग्रेडेड मिडिल स्कूल नरहन और अपग्रेडेड मिडिल स्कूल जयजोरी के हेडमास्टर ने तो लिखित रूप से इसकी सूचना एमडीएम के स्थानीय बीआरपी को भी दे दिया है। अगर राशि बकाया भुगतान की स्थिति यही रही तो दिसंबर से कुछ और विद्यालयों में एमडीएम बाधित हो जाएगा। एमडीएम बाधित रहने को लेकर कोई हेडमास्टर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। चावल की सप्लाई करता है एसएफसी स्कूलों में चावल की सप्लाई एसएफसी के माध्यम से की जाती है। लेकिन दाल, नमक, तेल, मसाला व जलावन आदि अधिकृत वेंडर उपलब्ध कराते हैं। लेकिन, वेंडरों बकाया भुगतान तीन-चार माह से लंबित रहने से सामग्री सप्लाई देने में आनाकानी कर रहे हैं। इस वजह से नवंबर माह में कई स्कूलों में एमडीएम का कार्य प्रभावित हो गया है। महंगाई के बावजूद नहीं बढ़ाया गया दाम मौजूदा समय में खाद्य सामग्री की कीमत में डेढ़ से दो वृद्धि हुई है। लेकिन, स्कूलों में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का दर पूर्व का ही लागू है। एमडीएम के लिए निर्धारित खाद्य सामग्री में दाल का दर 103 रुपये प्रति किलोग्राम, सब्जी का दर 22 रुपये प्रति किलोग्राम और तेल का दर 121 रुपये प्रतिलीटर है। जबकि मौजूदा बाजार भाव के अनुसार दाल 150 से 160 रुपये प्रति किलोग्राम, सब्जी 35 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम व तेल 168 रुपये प्रतिलीटर है। फल और अंडा के लिए 5 रुपये प्रति बच्चा निर्धारित है। जबकि अंडा 6 रुपये प्रति पीस से अधिक है। फल भी केला छोड़कर दूसरा 5 रुपये प्रति पीस के हिसाब से नहीं मिल पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें