Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMatric Exam Conducted Under Tight Security and CCTV Surveillance in Siwan

विज्ञान के प्रश्नपत्र में सब्जेक्टिव के टफ सवालों ने उलझाया परीक्षार्थियों को

सीवान में मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन विज्ञान विषय की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के साथ संपन्न हुई। पहली पाली में 27674 और दूसरी पाली में 27714 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा में नकल के खिलाफ सख्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 22 Feb 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on
 विज्ञान के प्रश्नपत्र में सब्जेक्टिव के टफ सवालों ने उलझाया परीक्षार्थियों को

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी में पांचवें दिन मैट्रिक परीक्षा 41 परीक्षा केन्द्रों पर शुक्रवार को ली गयी। मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा परीक्षार्थियों ने दी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे शुरू होकर दोपहर 12:45 बजे समाप्त हुई, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चली। इस दौरान मैट्रिक परीक्षा में शुक्रवार के दिन विज्ञान के सवालों ने कहीं परीक्षार्थियों को उलझाया तो कहीं सहुलियत भी दी। परीक्षार्थियों के अनुसार, विज्ञान के सवालों में आब्जेक्टिव के सवाल आसान थे, वहीं सब्जेक्टिव के सवाल आमतौर पर काफी टफ यानि की मुश्किलों में डालने वाले थे। वहीं, कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर केन्द्राधीक्षक व वीक्षक भी टेंशन फ्री दिख रहे हैं। बहरहाल, पिछले चार दिनों की तरह विज्ञान विषय की परीक्षा भी कदाचारमुक्त हुई, जबकि अन्य दिनों की तरह विज्ञान में भी परीक्षार्थी दोनों पालियों में अनुपस्थित पाए गए। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार, दोनों पालियों को मिलाकर 965 परीक्षार्थियों ने विज्ञान की परीक्षा नहीं दी। बहरहाल, पांचवें दिन जिला मुख्यालय व अनुमंडल मुख्यालय महाराजगंज के सभी परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों में परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न हुई। पहली पाली में 28150 परीक्षार्थियों में 27674 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि अनुपस्थित रहे परीक्षार्थियों की संख्या 476 रही। इसी प्रकार से दूसरी पाली में 28203 परीक्षार्थियों में 27714 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। दूसरी पाली में 489 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। दोनों पालियों में निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या शून्य रही। इधर, मैट्रिक परीक्षा में नकल पर नकेल कसे जाने परीक्षार्थियों को नकल का मौका नहीं मिल रहा है। परीक्षा केन्द्रों के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच की गयी। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल भी तैनात थे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षा की निगरानी हो रही थी। वहीं, विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर उड़नदस्ता टीम व अधिकारी भी जाकर परीक्षा का जायजा लिए। परीक्षा के पांचवें दिन भी निगरानी अत्यधिक रहने से परीक्षार्थियों को नकल करने का मौका नहीं मिला। दूसरी तरफ जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए परीक्षा संचालन का जायजा लिया, साथ ही केन्द्राधीक्षक व वीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें