Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानMassive Pilgrimage on Kartik Purnima Devotees Take Holy Dips in Saryu River

सिसवन में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सिसवन में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने शिवाला घाट पर स्नान किया और सरयू मैया की पूजा की। प्रशासन ने घाटों पर व्यवस्था की थी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 16 Nov 2024 03:19 PM
share Share

सिसवन, एक संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। स्नान व पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही श्रद्धालुओं का सरयू नदी के घाटों पर स्नान करने का सिलसिला शुरू हुआ वह दोपहर बाद तक चलता रहा। प्रखंड के सबसे महत्वपूर्ण घाट शिवाला घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लगभग एक लाख से ऊपर श्रद्धालुओं ने पूर्णिमा पर डुबकी लगाकर सरयू मैया की पूजा - अर्चना की। पूजा अर्चना करने के लिए दूर-दूर के श्रद्धालु यहां पहुंचे। बहुत से आए श्रद्धालुओं ने सरयू मैया को पिठा चढ़ा कर पूजा अर्चना की व कोसी भरकर परिवार में सुख शांति की कामना की। स्नान को लेकर प्रशासन द्वारा घाट पर बैरेकेटिंग कराया गया था। घाट पर नौका व चौकीदारों की व्यवस्था भी की गई थी। नौका पर एसडीआरएफ के जवानों को भी लगाया गया था। जो लोगों को गहरे पानी में जाने से रोक रहे थे। बीडीओ राजेश कुमार, सीओ पंकज कुमारव थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने घाटों का जायजा लिया। श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा सरयू नदी में स्नान को लेकर श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एक लंबी दूरी तय कर श्रद्धालुओ को नदी के मुख्य धारा में जाना पड़ा। बालू के रेत पार कर लोगों ने सरयू के मुख्य धारा में स्नान किया। पछिया हवा के सितम और ठंड के बीच लोगों में आस्था भारी रहा। लोगों ने स्नान कर मेले का लुफ्त उठाया। इसके आलावा अकड़वा घाट, पाण्डेय घाट ,साईपुर, जई छपरा घाट पर भी श्रद्धालुओं ने स्नान किया। दहन नदी के विभिन्न घाटों पर भी हुआ स्नान प्रखंड क्षेत्र के बीचो-बीच गुजरने वाली दाहा नदी में भी लोगों ने पवित्र स्नान कर पूजा अर्चना की। दाहा नदी के बखरी भीखपुर रामगढ़ बघौना सहित अन्य घाटों पर लोगों ने स्नान किया व पूजा अर्चना की। विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन चौकस रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें