Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानMassive Liquor Seizure 6 5 Lakh Worth Alcohol Captured in Siwan

स्याही पुल से एसयूवी व बोलेरो से साढ़े 6 लाख की शराब जब्त

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। गठित टीम मैरवा थाना क्षेत्र के स्याही पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान बुधवार को चलायी। इस दौरान यूपी से आ रही शराब गठित टीम मैरवा थाना क्षेत्र के स्याही पुल के समीप वाहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 24 Oct 2024 01:20 PM
share Share

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्पाद विभाग ने स्याही पुल से एसयूवी व बोलेरो से साढ़े 6 लाख की शराब जब्त की है। बरामद शराब की कीमत बाजार में साढ़े छह लाख रुपए है। बताया जा रहा कि यूपी से भारी मात्रा में शराब लेकर आने की सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। उत्पाद अधीक्षक सह इंस्पेक्टर अंकेश कुमार गोंड के नेतृत्व में गठित टीम मैरवा थाना क्षेत्र के स्याही पुल के समीप वाहन चेकिंग अभियान बुधवार को चलायी। इस दौरान यूपी से आ रही शराब से लदी गाड़ियों को संदेह के आधार पर एसयूवी को रोककर पुलिस ने सघन तलाशी ली। तलाशी में 355 रॉयल ग्रीन व्हिस्की बरामद की गई। हालांकि पुलिस द्वारा एसयूवी को रोककर जांच करते देख बोलेरो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। बोलेरो की जांच के बाद उसमें से 1125 बोतल रॉयल ग्रीन व्हिस्की विदेशी शराब बरामद की गई। उत्पाद अधीक्षक सह इंस्पेक्टर अंकेश कुमार गोंड ने बताया कि गिरफ्तार बोलोरो चालक गोरखपुर जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के चिल्मापुर रुस्तम चौराहा के अब्दुल शईद खान का पुत्र सुहेल खान हैं। पूछताछ में चालक ने बताया कि गोरखपुर से शराब लेकर मलमलिया जा रहे थे। जहां शराब कारोबारी द्वारा दूसरे चालक के हाथों सौप देना था। उत्पाद विभाग की टीम द्वारा दोनों वाहनों को जब्त कर उत्पाद बैंरेक लायी। बोलेरो चालक के अनुसार दोनों वाहन एक ही मालिक की है। चालक की निशानदेही पर शराब के अन्य कारोबारियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें