ठंड पर आस्था रही भारी, सरयू नदी में स्नान को जुटे श्रद्धालु
मकर संक्रांति के अवसर पर सरयू नदी में स्नान करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। कड़ाके की ठंड और पछुआ हवा के बावजूद श्रद्धालु दूर-दूर से आए और स्नान कर पूण्य किया। गंगपुर सिसवन के विभिन्न घाटों पर लोग...
सिसवन, एक संवाददाता। मकर संक्रांति के मौके पर सरयू नदी में स्नान करने के लिए भारी भीड़ जुटी। कड़ाके की ठंड व पछुआ हवा के बीच भी आस्था भारी रहा और श्रद्धालु दूरदराज से आए। सरयू नदी में स्नान कर दान पूण्य किया। प्रखंड के गंगपुर सिसवन के अकड़वा घाट, शिवाला घाट व साईपुर घाट पर स्नान हुआ। शिवाला घाट पर लगभग 2 किलोमीटर बालू की रेत तय कर लोगों ने मुख्यधारा में स्नान कर पूजा अर्चना की व मन्नते मांगी। इसके अलावा देवी घाट, ग्यासपुर, जयी छपरा, भागर कचनार में भी लोगों ने स्नान कर दान पूण्य किया। शिवाला घाट पर स्नान करने के लिए लोगों को कुछ कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा। मुख्यधारा में जाने के लिए लोगों को बालू रेत पार कर स्नान के लिए जाना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।