Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMassive Burglary at Hardware Store in Siwan Thousands in Cash and Laptops Stolen

दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने उड़ाए लाखों के सामान

सीवान के न्यू आदर्श नगर में एक हार्डवेयर दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने शटर उठाकर लाखों रुपये के सामान और 35 हजार रुपये नकद चुरा लिए। दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए चार चोरों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 3 May 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
 दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने उड़ाए लाखों के सामान

सीवान,नगर प्रतिनिधि। गुरुवार की देर रात्रि नगर थाना क्षेत्र के न्यू आदर्श नगर ट्रांसपोर्ट नगर में चोरों ने एक हार्डवेयर दुकान का शटर जक से उठाकर लाखों रुपये के सामान और नकदी सहित दुकान में रखे लैपटॉप पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात इलाके में सनसनी फैला दी है।दुकानदार रौशन कुमार गुप्ता ने बताया कि सुबह एक स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें सूचना दी कि उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ है। जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि दुकान का शटर चौक से उठाकर खोल दिया गया है। चोर अंदर रखे लैपटॉप, अन्य कीमती सामान समेत गल्ले में रखे लगभग 35 हजार रुपये नगद चोरी हो चुके थे।

घटना की जानकारी मिलते ही दुकानदार ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें चार लोग दुकान का शटर उठाकर अंदर घुसते हुए साफ नजर आ रहे हैं। पीड़ित दुकानदार ने इस घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच की और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। दुकानदार रौशन कुमार गुप्ता ने जिला पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द इस मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी हुए सामान की बरामदगी की मांग की है। इलाके के व्यापारियों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है और सभी ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें