Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMandatory Aadhaar Bank Account Seeding for Students in Government Schools

बैंक खाता आधार से सीडिंग नहीं तो लाभ से वंचित होंगे बच्चे

रघुनाथपुर में शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए आधार बैंक खाते से सीडिंग अनिवार्य कर दी है। सभी लाभों जैसे छात्रवृत्ति और पोशाक के लिए यह जरूरी है। विभाग ने निर्देश दिया है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 15 Jan 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का आधार बैंक खाते से सीडिंग कराना अनिवार्य कर दिया है। बच्चों को छात्रवृति, पोशाक व नैपकिन समेत सभी तरह के लाभ लेने के लिए आधार बैंक खाता सीडिंग जरूरी हो गया है। बैंक खाते का बिना आधार सीडिंग हुए विभिन्न लाभुक योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा। 75 फीसदी उपस्थिति के आधार पर बच्चों को मिलने वाली लाभुक योजनाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सह डीबीटी नोडल अधिकारी ने सात जनवरी को ही इस संबंध में पत्र लिखकर सभी जिले को निर्देश दिया था। इसके आलोक में डीपीओ लेखा एवं योजना ने जिले के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं अनुदानित सभी विद्यालयों प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखकर इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। दरअसल, बहुत सारे बच्चों का आधार बैंक खाता से सीडिंग नहीं है। सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए इस साल से ई-शिक्षाकोष पोर्टल को माध्यम बनाया गया है। इससे पहले मेधासॉफ्ट पोर्टल के माध्यम से बच्चों को लाभुक आधारित योजना का लाभ मिलता था। बहरहाल, बच्चों की 75 फीसदी उपस्थिति की रिपोर्ट पिछले माह ई-शिक्षाकोष पर मांगी गई थी। ई-शिक्षा कोष पर दिए गए उपस्थिति के आंकड़ों से बैंक खाते का सत्यापन राज्य स्तर पर किया गया है। जिसके बाद यह मामला सामने आया है कि बहुत सारे बच्चों का बैंक खाता उनके आधार से सीडिंग नहीं है। हाईस्कूल के बच्चों के खुद के खाते में जाती है राशि जिले में करीब लाख बच्चों का सरकारी विद्यालयों में नामांकन है। हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज के बच्चों का अपना बैंक खाता है। जबकि मिडिल और प्राइमरी स्कूल के कुछ बच्चों का अपने अभिभावक के साथ संयुक्त या खुद का बैंक खाता है। जबकि बाकी बच्चों के अभिभावकों के ही बैंक खाते को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर इंट्री की गई है। जबकि हाईस्कूल व प्लस 2 के बच्चों के अपने नाम के बैंक खाते की इंट्री हुई है। जिनमें योजनाओं की राशि भेजी जाएगी। प्राइमरी-मिडिल के बच्चों की अभिभावकों के खाते में या उनके खुद के खाते राशि भेजी जाएगी। या फिर संयुक्त खाते में जाएगी, जिसकी इंट्री पोर्टल पर हुई है। फर्जीवाड़े पर रोक लगाने को लेकर लिया गया है निर्णय केन्द्र व राज्य दोनों ही सरकारों ने लाभुक आधारित योजनाओं का लाभ सीधे लाभुक के खाते में भेज रही है। इसमें किसी तरह का कोई फर्जीवाड़ा न हो, इसे लेकर अब बैंक खाते को आधार से सीडिंग करवाया जा रहा है। सरकार ने बच्चों के आधार को भी उनके बैंक खाते से साीडिंग कराने के बाद ही योजनाओं का लाभ देने का फैसला लिया है। ताकि इसमें हो रहे फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी। विभाग ने बच्चों के दोहरे नामांकन पर रोक लगाने और सरकारी स्कूल में पढ़ रहे सही बच्चों को ही लाभ देने का फैसला लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें