दरौली और गुठनी में मकर संक्रांति को लेकर तीन लाख श्रद्धालु करेंगे स्नान
मकर संक्रांति के मौके पर सरयू नदी में स्नान और मेले की तैयारी पूरी कर ली गई है। दरौली घाट स्नान के लिए सुरक्षित है, जबकि शिवाला घाट को बंद किया गया है। श्रद्धालु विभिन्न स्थानों से आ रहे हैं और मेला...
गुठनी, एक संवाददाता। मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को सरयू नदी में स्नान व मेला की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। सीओ विद्याभूषण भारती ने बताया कि दरौली के पंचमंदिरा घाट स्नान के लिए सुरक्षित है। जहां पर 20 की संख्या में गोताखोर व मोटरबोट की व्यवस्था की गई है। वहीं शिवाला घाट खतरनाक होने से बन्द कर दिया गया है। इधर मकर संक्रांति स्नान मेला के लिए श्रद्धालुओ का सोमवार की शाम से हीं दरौली और गुठनी में आना शुरू हो गया। श्रद्धालु रात में अपने रिश्तेदार, मित्र, यज्ञशाला, सामुदायिक भवन में ठहरना शुरू कर दिया। वहीं जिनके रिश्तेदार व मित्र नहीं है। वे रजिस्ट्री ऑफिस, मठिया व मंदिर में मेला से पुवाल का आंटी खरीद टिकना शुरू कर दिया। स्नान के लिये श्रद्धालु सिवान, गोपालगंज, बेतिया, कुशीनगर देवरिया, गोरखपुर व नेपाल से आते है। इस वर्ष व्यापक स्तर पर मेला लगा है। श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए मेला समिति मुस्तैद मेला में दुकानदार ब्रेक डांस झूला, रशियन झूला, टावर झूला, नाव झूला ,घोड़ा झूला ,लकड़ी फर्नीचर की दुकान नर्सरी, थांवे के मीना बाजार , मिठाई की दुकान लगी हुई है। वहीं मेला में फुटपाथी दुकान सजी हुई है। सीओ ने बताया की घाटों पर पर्याप्त मात्रा में लाइट की व्यवस्था की गई है। पुलिस भीड़ को देखते हुए बरत रही है सतर्कता थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर सरयू नदी स्नान में घाट पर अशांति फैलाने आने वाले असामाजिक तत्व व उपद्रवियों को बक्सा नहीं जायेगा। घाटों पर स्नान में शान्ति व्यवस्था के लिये भारी मात्रा में महिला व पुरुष पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। क्या कहते है सीओ दरौली सीओ विद्याभूषण भारती ने बताया कि शिवाल घाट पर स्नान न करने के लिए लोगो से अपील की गई है। उसको बैरिकेटिंग की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।