Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMaharajganj Hospital Offers Comprehensive Maternal and Child Care Services

महाराजगंज में मरीज एनआरसी सहित शल्य कक्ष से हो रहे हैं लाभान्वित

महाराजगंज, एक प्रतिनिधि। लगाम में हुए आतंकी हमला पर पूरे देश में आक्रोश है। शहीद हुए भारतीय लोगों के आत्मा के शांति के लिए कैंडिल मार्च निकाला जा रहा है। इसके तहत प्रखंड के चाडी बाजार पर आतंकी हमले के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 29 April 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
महाराजगंज में मरीज एनआरसी सहित शल्य कक्ष से हो रहे हैं लाभान्वित

महाराजगंज, एक प्रतिनिधि। अनुमंडल अस्पताल महाराजगंज में नॉर्मल डिलीवरी के साथ-साथ पूर्व से नियोजित सिजेरियन की सेवा उपलब्ध है बुधवार के दिन डॉक्टर कौमुदी राज स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा किया जाता है। अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर एस• एस• कुमार ने बताया कि हमारे यहां एन आर सी यानी न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर पोषण पुनर्वास केंद्र भी संचालित है, जिसके लिए ओपीडी में कुपोषित बच्चों की पहचान की जाती है और कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को परामर्श देते हुए एन आर सी में भर्ती कराया जाता है। जहां बच्चों को समय-समय पर पोषण युक्त खाद्य पदार्थ दिया जाता है। साथ-साथ बीमारी के आधार पर आवश्यक दवा दी जाती है। मां और बच्चे दोनों को एक साथ रहने के लिए उचित व्यवस्था है। साथ में उन्हें स्वस्थ भोजन के अलावा मां को प्रतिदिन ₹100 का प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है रहने के लिए साफ- सुथरा बिस्तर के साथ-साथ वातानुकूलित कमरे की व्यवस्था है एवं बच्चों के लिए खिलौने की व्यवस्था है तथा बच्चों के साथ रहने वाले अटेंडेंट के लिए बच्चों के देखभाल हेतू प्रशिक्षण भी दिया जाता है। समय-समय पर बच्चों के विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा बच्चों की देखभाल की जाती है।विशेष देखभाल के लिए अस्पताल में उपस्थित एवं तथा जीवन की पाली के अनुसार ड्यूटी दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें