Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMaharajganj Five-Day Shri Durga Temple Pran Pratishtha Mahayagna Commences

श्री दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में उमड़ रही भक्तों की भीड़।

महाराजगंज के बंगरा गांव में काली मंदिर परिसर में पांच दिवसीय श्रीदुर्गा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया है। आचार्य राकेश शुक्ला और अन्य आचार्यों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ महायज्ञ का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 5 March 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
श्री दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में उमड़ रही भक्तों की भीड़।

महाराजगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड के बंगरा गांव के काली मंदिर परिसर में पांच दिवसीय श्रीदुर्गा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया है। महायज्ञ को ले मंगलवार को वाराणसी से पधारें आचार्य राकेश शुक्ला, अमित तिवारी, चंद्रशील त्रिपाठी, शिव प्रसाद त्रिपाठी के वैदिक मंत्रोचार के बीच मंडप प्रवेश व अरणी मंथन से अग्नि को प्रज्वलित किया गया। जिसका अलौकिक दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ लग गई थी। आचार्यों द्वारा मां के स्नान के बाद जलाधिवास कराया गया। इसके पूर्व खंडित मूर्ति की प्रायश्चित पुजा के बाद हवन कराया गया। जिसके बाद भक्त यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते रहे। संध्या में मंदिर परिसर में सुंदरकांड का सस्वर सामुहिक पाठ का आयोजन कराया गया। आचार्य अमित तिवारी ने बताया कि महायज्ञ के आयोजन से पूरे क्षेत्र में भक्ति की अविरल धारा बह रही है। आचार्य ने बताया कि पांच दिवसीय महायज्ञ के दौरान वेदी पूजन, कर्मकुटी व जलाधिवास, अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास कराया जाएगा। मौके पर मुख्य यजमान सुंदरा देवी, शिक्षिका लवली सिंह, दिनेश सिंह, रजनीश कुमार उर्फ झबलु सिंह, आजाद सिंह, सुनील प्रसाद, अमित कुमार बबुआजी, पिंटु सिंह, जयंत सिंह, अधिवक्ता चुनचुन सिंह, भृगुनाथ सिंह, बीडीसी मुन्ना ठाकुर, जय प्रकाश सिंह, बटर बाबा, कामेश्वर सिंह, अंकुर सिंह, चंदन बाबा, तारकेश्वर सिंह, कौशल सिंह, मुकेश सिंह, रिंकू उपाध्याय, अजय सिंह, अनिल सिंह व पहाड़ी सिंह सहित सभी ग्रामीण थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें