Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानLocal Police Arrest Three Youths with Illegal Weapons in Nabinagar

लकड़ी नबीगंज में हथियार के साथ तीन युवक धराए

लकड़ी नबीगंज, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे तीन युवकों को हथियार के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार युवक स्थानीय थाना क्षेत्र लकड़ी नबीगंज, एक संवाददाता।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 23 Nov 2024 03:32 PM
share Share

लकड़ी नबीगंज, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे तीन युवकों को हथियार के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के जगतपुर बन्गरा गांव के बच्चा उपाध्याय के पुत्र दीपू कुमार उपाध्याय उम्र 23 वर्ष, परौली पांडे टोला के तारकेश्वर तिवारी के पुत्र पीयूष तिवारी उम्र 19 वर्ष, परौली पांडे टोला के ही सूर्यनाथ तिवारी के पुत्र अभिषेक कुमार तिवारी उम्र 19 वर्ष हैं। युवकों के पास से एक देसी कट्टा, स्टील का बड़ा चाकू एक बाइक तथा तीन मोबाइल बरामद किया गया है। घटना को लेकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया है कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि तीनों युवक बन्गरा गांव में एक मोटरसाइकिल से हैं जो अवैध हथियार लिए हैं। सभी किसी को धमकी देने की बात आपस में कर रहे हैं। इस सूचना पर वे पुलिस टीम के साथ मगही मकड़ी टोला महावीर मंदिर के समीप पहुंचे। तीनों को बाइक से आते देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया। परंतु तीनों भागने लगे। पुलिस ने तीनों को खदेड़ कर पकड़ लिया। युवको की तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा, बड़ा चाकू व तीन मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवकों से आवश्यक पूछताछ के बाद शुक्रवार को उन्हें जेल भेज दिया गया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें