Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsLocal Outrage Over New Toilet Construction at Madhopur School

माधोपुर विद्यालय में कराए जा रहे शौचालय से लोगों में आक्रोश

सिसवन के मध्य विद्यालय माधोपुर में पुराने शौचालय को तोड़कर नया शौचालय बनाने को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय निवासी उपेंद्र पांडेय ने बीडीओ को शिकायत की है कि पुराने शौचालय के स्थान पर नया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 19 March 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
माधोपुर विद्यालय में कराए जा रहे शौचालय से लोगों में आक्रोश

सिसवन। प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय माधोपुर में पुराने शौचालय को तोड़कर नए शौचालय बनाने को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय निवासी उपेंद्र पांडेय ने बीडीओ को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है। आवेदन में कहा है कि विद्यालय में पूर्व में शौचालय बना था। रखरखाव के अभाव में वह बंद पड़ा था। इस शौचालय को तोड़कर वहां नया समुदायिक शौचालय बनवा रहे हैं। बनने वाले सामुदायिक शौचालय में वही पुराने ईट का उपयोग किया जा रहा है, जो न्याय संगत नही व सरकारी राशि का दुरुपयोग है। वहीं अन्य लोगों ने कहा कि विद्यालय को शौचालय तोड़कर विद्यालय को शौचालय विहीन करना उचित नहीं है। सामुदायिक शौचालय का निर्माण दूसरे जगह होना चाहिए। प्रखंड नाजिर विनोद सिंह ने कहा कि आवेदन मिला है। बीडीओ साहब डीएम के मीटिंग में भाग लेने गए हैं। आने पर मामले की जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें