Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsLIC Agents Protest Against New Management Guidelines in Maharajganj

नए दिशा निर्देश के खिलाफ 30 वें दिन अभिकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

महाराजगंज में एलआईसी की शाखा के बाहर अभिकर्ताओं ने 30 वें दिन अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि नए दिशा निर्देशों के खिलाफ आंदोलन जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 1 Nov 2024 12:31 PM
share Share
Follow Us on

दरौंदा/महाराजगंज, एक संवाददाता। एलआईसी की महाराजगंज शाखा के मुख्य द्वार के सामने बुधवार को अभिकर्ताओं ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर 30 वें दिन प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एलआईसी प्रबंधन के नए दिशा निर्देश के खिलाफ अभिकर्ताओं ने एलआईसी प्रबंधन व आईआरडीए के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि एलआईसी प्रबंधन और आईआरडीए की मनमानी नहीं चलेगी। अभिकर्ता अब आंदोलन के मूड में आ गए हैं। प्रबंधन का नया अध्यादेश अभिकर्ताओं के लिए अभिशाप बनकर आया है। एलआईसी की स्थापना के समय 1956 से चली आ रही व्यवस्था को भी तोड़ा जा रहा है। अभिकर्ता के कमीशन को भी काटा जा रहा है। अभिकर्ता की तमाम सुविधाओं को समाप्त किया जा रहा है। बीमा धन को बढ़ाया दिया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के पॉलिसी धारक जिनकी आय कम है। वे पॉलिसी लेने से बंचित रह जाएंगे। यह व्यवस्था न्यायसंगत नहीं है। एलआईसी व आईआरडीए के काले कानून के खिलाफ यह प्रदर्शन निरन्तर जारी रहेगा। देश के सभी अभिकर्ता इस काले कानून के खिलाफ एकजुट है। प्रदर्शन करने वालों में लियाफी के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव राजनारायण शर्मा, कौशल बिहारी द्विवेदी, संजीव कुमार सिंह, अनिल पाण्डेय, कयामुद्दीन अंसारी, सतीश कुमार सिंह, उपेन्द्र कुमार, संजय सिंह, रंजीत कुमार, विशेश्वर सिंह, गणेश सिंह, नित्यानंद सिंह, अवधकिशोर प्रसाद, रविन्द्र कुमार, सांता कौशलेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अनिल मिश्रा, नागेंद्र सिंह, हसमुद्दीन अंसारी, सुरेन्द्र यादव, योगेंद्र राम शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें