एलआईसी के नए दिशा निर्देश के खिलाफ अभिकर्ताओं का प्रदर्शन
दरौंदा/महाराजगंज, एक संवाददाता।शासनिक स्तर पर ज्यादा भीड़ - भाड़ वाले व खतरनाक ग्यारह छठ घाटों को चिन्हित किया गया है। इसमें धमई नदी के किनारे अव
दरौंदा/महाराजगंज, एक संवाददाता। एलआईसी के महाराजगंज शाखा के मुख्य द्वार के सामने शुक्रवार को अभिकर्ताओं ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर चौथी बार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एलआईसी प्रबंधन के नए दिशा निर्देश के खिलाफ अभिकर्ताओं ने एलआईसी प्रबंधन व आईआरडीए के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि एलआईसी प्रबंधन और आईआरडीए की मनमानी नहीं चलेगी। प्रबंधन का नया अध्यादेश अभिकर्ताओं के लिए अभिशाप बनकर आया है। एलआईसी की स्थापना के समय 1956 से चली आ रही व्यवस्था को भी तोड़ा जा रहा है। अभिकर्ता के कमीशन को भी काटा जा रहा है। अभिकर्ता की तमाम सुविधाओं को समाप्त किया जा रहा है। बीमा धन को बढ़ाया दिया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के पॉलिसी धारक जिनकी आय कम है। वे पॉलिसी लेने से बंचित रह जाएंगे। यह व्यवस्था न्यायसंगत नहीं है। एलआईसी व आईआरडीए के काले कानून के खिलाफ यह प्रदर्शन निरन्तर जारी रहेगा। देश के सभी अभिकर्ता इस काले कानून के खिलाफ एकजुट है। प्रदर्शन करने वालों में लियाफी के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव राजनारायण शर्मा, राजकिशोर यादव, नीतीश कुमार, विनोद कुमार, रामरूप राम, धर्मेंद्र कुमार, कौशल बिहारी द्विवेदी, हरेंद्र यादव, अशोक कुमार, नागेंद्र सिंह, मनोज कुमार, योगेंद्र राम, मोहन राम, रमेश यादव, कमलेश राम, अनिल मिश्रा, सांता कौशलेंद्र सिंह, अक्षय सिंह, डब्लू सिंह, धर्मनाथ राय, मनोज मिश्रा, अवधेश पाण्डेय, धर्मेंद्र शर्मा, गणेश सिंह, सुभाष कुमार, राजेश कुमार सिंह, धर्मनाथ राय, शंकर सिंह, कयामुद्दीन, जितेंद पाण्डेय, मुन्ना कुमार, अनिल पाण्डेय, अवधकिशोर मिश्रा, सतीश मिश्रा, नित्यानंद सिंह, राजेश कुमार प्रसाद, हरेंद्र सिंह, अभय कुमार श्रीवास्तव, श्यामनन्दन सिंह, अवधेश यादव, अविनाश सिंह, विनोद कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, विनय कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, नागेंद्र द्विवेदी, बच्चालाल प्रसाद, बिजेंद्र लाल कुशवाहा शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।