बाउंड्री तोड़ने से मना करने पर की मारपीट
हसनपुरा के करमासी निवासी नियाज अहमद ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। आरोप है कि कुछ लोगों ने उनकी बाउंड्री तोड़ने का प्रयास किया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। नियाज के पॉकेट से पांच हजार रुपए...
हसनपुरा। एमएच नगर थाना के करमासी निवासी नियाज अहमद ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि मैं अपने जमीन में बाउंड्री किया हुआ था। वहीं उसके गांव के कुछ लोग बाउंड्री तोड़ने लगे हैं। जब पूछा कि आप लोग मेरा बाउंड्री क्यों तोड़ रहे हैं। इतने पर उक्त लोगों ने अपने हाथ में लाठी डंडा रॉड लेकर गाली गलौज करने लगे। जब गाली गलौज करने से मना किया तो सभी लोग मारपीट करने लगे। मेरे पॉकेट में पांच हजार रुपए ले लिए और जान मारने की धमकी देने लगे। इस मामले में दस को नामजद करते हुए न्याय की गुहार लगाई गई है। पुलिस प्राथमिकी की दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।