दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने एफआईआर कराई
भगवानपुर हाट के चोरौली बाजार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पूर्व मुखिया सुशील कुमार उपाध्याय ने एक पक्ष से एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें पांच लोगों को आरोपित किया गया। दूसरे पक्ष की...
भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चोरौली बाजार पर गुरुवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। इस मामले में एक पक्ष के घायल पूर्व मुखिया सुशील कुमार उपाध्याय के फर्द बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है। इसमें उन्होंने पांच लोगों को आरोपित किया है। वहीं दूसरे पक्ष के मुकेश तिवारी की पत्नी सुमन देवी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया गया है। इसमें उन्होंने पांच लोगों को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ भूमि विवाद को लेकर मारपीट करने तथा धारदार हरवे हथियार से वार करके जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।