मैरवा में राजेंद्र जयंती पर होगा कवि सम्मेलन का आयोजन
मैरवा में राजेंद्र जयंती के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में देश विदेश के प्रसिद्ध कवि शामिल होंगे। मुख्य अतिथि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति शशि प्रताप शाही हैं। लगभग तीन दशकों से यह...
मैरवा, एक संवाददाता। राजेंद्र जयंती पर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। अमृत कला साहित्य के तत्वाधान में सम्मेलन का आयोजन होगा। कवि सम्मेलन, देश विदेश से नामचिन कवि होंगे शामिल। लगभग तीन दशक से कवि सम्मलेन का आयोजन हो रहा हैं। मुख्य अतिथि के रूप में मगध विश्व विद्यालय के कुलपति शशि प्रताप शाही होंगे। साथ ही, राज्य सरकार में कैबिनेट सचिव उपेन्द्र नाथ पांडे भी मौजूद रहेंगे। एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव भी विशिष्ट अतिथि के रूप में रहेंगे।इस बार कवि सम्मेलन में बड़े कवि को बुलाया जा रहा है। कवि सम्मेलन में देश के सुप्रसिद्ध कवि, शायर, व्यंगकार भाग लेंगे। डॉ उमेश चन्द पांडेय ने बताया कि हासिम फिरोजाबादी, शबीना अदीब, लक्ष्मण नेपाली, संजय बंशल, दिनेश दिग्गज, दिनेश देहाती, हीरामणि वैष्णव , संजय मिश्र , के के अग्निहोत्री समेत कई कवि आयेंगें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।