Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानKartik Purnima Festival Safety Preparations for Saryu River Bathing and Mela

दरौली: कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला आज से शुरू, प्रशासनिक तैयारी पूरी

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दरौली में सरयू नदी में स्नान और मेले की तैयारी पूरी हो गई है। पंचमंदिरा घाट स्नान के लिए सुरक्षित है, जबकि शिवाला घाट बंद कर दिया गया है। श्रद्धालु विभिन्न क्षेत्रों से आ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 15 Nov 2024 01:15 PM
share Share

दरौली/ गुठनी, एक संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को सरयू नदी में स्नान व मेला की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। दरौली के पंचमंदिरा घाट स्नान के लिए सुरक्षित है। यहां पर 20 की संख्या में गोताखोर व मोटरबोट की व्यवस्था की गई है। शिवाला घाट खतरनाक होने से बन्द कर दिया गया है। इधर कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला के लिए श्रद्धालुओ का गुरुवार के शाम से हीं दरौली में आना शुरू हो गया। श्रद्धालु रात में अपने रिश्तेदार, मित्र के यहाँ ठहरना शुरू कर दिया। वहीं जिनके रिश्तेदार व मित्र नहीं है। वे रजिस्ट्री ऑफिस, मठिया व हॉस्पिटल में मेला से पुवाल का आंटी खरीद टिकना शुरू कर दिया। स्नान के लिये लोग श्रद्धालु सिवान, गोपालगंज, बेतिया, कुशीनगर देवरिया, गोरखपुर व नेपाल से आते है। इस वर्ष व्यापक स्तर पर मेला लगा है। श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए मेला समिति मुस्तैद मेला में दुकानदार ब्रेक डांस झूला, रशियन झूला, टावर झूला, नाव झूला ,घोड़ा झूला ,लकड़ी फर्नीचर की दुकान नर्सरी, थांवे के मीना बाजार , मिठाई की दुकान लगी हुई है। वहीं मेला में फुटपाथी दुकान सजी हुई है। बीडीओ ने बताया की घाटों पर पर्याप्त मात्रा में लाइट की व्यवस्था की गई है। पुलिस भीड़ को देखते हुए बरत रही है सतर्कता थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू नदी स्नान में घाट पर अशांति फैलाने आने वाले असामाजिक तत्व व उपद्रवियों को बक्शा नहीं जायेगा। घाटों पर स्नान में शान्ति व्यवस्था के लिये भारी मात्रा में महिला व पुरुष पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। विधायक ने कार्तिक पूर्णिमा मेला का किया उद्घाटन दरौली कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू नदी में स्नान व एक माह तक लगने वाले मेला का बिहार उद्योग व पर्यटन विभाग समिति के सभापति सह दरौली माले विधायक सत्यदेव राम ने सोमवार को उद्घाटन किया। विधायक ने कहा की दरौली मेला ऐतिहासिक मेला है। जो विगत सौ वर्ष से अधिक समय से लगता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील किया की नदी में सुरक्षित स्नान करें। मेला में शांतिपूर्ण ढंग से खरीदरी कर अपने आस्था को प्रदर्शित करें। मौके पर मुखिया लालबहादुर, युगलकिशोर ठाकुर, जगजीतन शर्मा, लालबाबू भगत, बच्चा प्रसाद, जगजीतन शर्मा, मुकेश तिवारी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें