कार्तिक पूर्णिमा पर घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।वैशाली सुपरफास्ट सात घंटे तो न्यू जलपाईगुड़ी दस घंटे रही विलंब वैशाली सुपरफास्ट सात घंटे तो न्यू जलपाईगुड़ी दस घंटे रही विलंब
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान के लिए शुक्रवार को बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पहुंचेंगे। घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए डीएम ने दरौली, सिसवन, रघुनाथपुर व गुठनी के सभी प्रमुख घाटों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व पुलिसबल की तैनाती की है। वहीं संबंधित प्रखंड के बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में सजग रहते हुए शांति व विधि-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही अधिक गहरे पानी वाले स्थानों पर बैरिकेटिंग कराने को कहा गया है, ताकि स्नान के दौरान लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। डीएम ने सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को 15 नवंबर को अलर्ट रहने को कहा है। वहीं, अपने-अपने क्षेत्र के नदी व तालाबों में स्नान करने वालों पर नजर रखेंगे। कोई भी असामाजिक तत्व भीड़ में किसी प्रकार की अशांति नहीं करें इसके लिए सभी थाना क्षेत्रों को निर्देश दिए गए हैं। सिविल सर्जन को सदर अस्पताल समेत सभी प्राथमिक केन्द्रों में एम्बुलेंस के साथ आपातकालीन चिकित्सा सेवा बनाए रखने का निर्देश डीएम ने दिया है। वहीं अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन दस्ता को जिला नियंत्रण कक्ष के समक्ष तैयार रखने को कहा गया है, ताकि जरूरत के अनुसार उसका उपयोग किया जा सके। शहर के आंबेडकर भवन में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका नंबर 06154-242000 है। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में वरीय उप समाहर्ता नीलम कुमारी रहेंगी। इधर, जिले के दरौली थाना क्षेत्र के पचमंदिरा घाट, शिवाला घाट, गिरनाली घाट, करमहां घाट, मलपुरवा घाट, अमरपुर दरौली घाट, पुराना भट्ठी घाट व दुबा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन विधि-व्यवस्था संधारण के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी समेत सशस्त बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं, सिसवन के सिसवन घाट, ग्यासपुर घाट, ग्यासपुर साईंघाट, जई छपरा घाट, गंगपुर सिसवन शिवाला घाट, तेलिया घाट व मनोज सिंह के घर के पास स्थित घाट, गुठनी में ग्यासपुर सरयू नदी घाट, गोला घाट, मिश्र घाट, बलुआ, सोहगरा, सोन्हुला, मैरिटार, तीर बलुआ व रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नरहन सरयू नदी घाट, रकौली घाट, पतार, घाट, आदमपुर घाट, नरहन स्कूल के पास, राजपुर लच्छीपुर घाट, नवादा घाट, कौसड़ घाट, गभीरार घाट व राजपुर चौक पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी समेत सशस्त बल की तैनाती की गई है। सीवान अनुमंडल थाना क्षेत्र में 38 जबकि महाराजगंज अनुमंडल थाना क्षेत्र में महाराजगंज थाना सुरक्षित, महाराजगंज थाना चलंत, दरौंदा थाना सुरक्षित व चलंत, भगवानपुर थाना सुरक्षित व चलंत, बसंतपुर, नबीगंज, गोरेयाकोठी व जामो थाना क्षेत्र में सुरक्षित व चलंत क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी समेत सशस्त बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।