Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानKartik Purnima Celebrations Millions Bathe in Saryu River Rituals and Fairs Mark the Day

कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों लोगों ने लगाई सरयू नदी में डुबकी

सीवान में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नदी-तालाबों में स्नान करने के साथ ही लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की। सिसवन और दरौली के घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। महिलाएं मंगल गीत गाते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 16 Nov 2024 10:27 AM
share Share

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नदी-तालाब तट से लेकर घर-आंगन तक में चहल-पहल बनी रही। नदी-तालाब में स्नान करने के साथ ही लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना भी की। अधिकतर लोगों ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन अपने घरों के अलावा मंदिरों में भी सत्यनारायण भगवान की पूजा कराई। बहरहाल, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू नदी के विभन्न घाटों पर लाखों लोगों ने शुक्रवार को डुबकी लगाई। इस दौरान हर-हर गंगे के जय-जयकार से सरयू नदी के घाट गूंज उठे। जिले के दरौली, सिसवन, रघुनाथपुर व गठनी में सरयू नदी के घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। नदी तट पूजा-अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चार से गुलजार होते रहे। अहले सुबह 4 बजे से ही शुभ वेला में हर-हर गंगे व श्री हरि विष्णु का उच्चारण करते हुए महिला-पुरुष समेत बच्चे भी नदी में स्नान के लिए डुबकी लगाने लगे। नदी में स्नान करने के बाद लोगों ने सर्वप्रथम रिवाज के अनुसार, दान-पुण्य किया। आंटा, चावल, दाल, आंवला, नमक, हल्दी, हरी सब्जी व शुद्ध घी के साथ काला तिल का भी दान किया। कईयों ने गौ दान भी किया। वहीं, सिसवन व दरौली के विभिन्न घाटों पर महिलाएं ईंख का मंडप बनाकर मंगल गीत गाते हुए कोसी भी भरी। सिसवन व दरौली में कार्तिक पूर्णिमा के दिन भव्य मेला भी लगा। सौंदर्य प्रसाधन की विभिन्न वस्तुओं की जहां युवतियां व महिलाए खरीदारी करतीं रहीं, वहीं बच्चे व नवयुवक मौज-मस्ती करते रहे। खरीदारी के साथ ही लोग पूड़ी-जलेबी, चाट-पकौड़ा, गोलगप्पा आदि खाने में मशरुफ रहे। दरौली में कार्तिक पूर्णिमा के दिन संध्या में गंगा आरती का आयोजन किया गया। वहीं गंगा स्नान के दौरान घाटों पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। स्थानीय बीडीओ-सीओ के अलावा थाना प्रभारी भी गश्ती लगाते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें