मशाल खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
रघुनाथपुर, एक संवाददाता।लगाम में हुए आतंकी हमला पर पूरे देश में आक्रोश है। शहीद हुए भारतीय लोगों के आत्मा के शांति के लिए कैंडिल मार्च निकाला जा रहा है। इसके तहत प्रखंड के चाडी बाजार पर आतंकी हमले के...

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा मशाल-2024 के तहत कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राज्य के मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 8 वीं से 10 वीं तक के विद्यार्थियों के बीच विद्यालय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रखंड के रघुनाथपुर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज निखती कलां में बालक एवं बालिका वर्ग के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रत्येक टीम में 7-7 प्रतिभागियों शामिल थे। बालक एवं बालिका वर्ग में दो-दो टीमों का गठन किया गया था। बालक वर्ग में प्रदीप नरवाल एवं मंजीत चिल्लर टीमों का नेतृत्व क्रमशः अनुराग कुमार और राकी कुमार ने किया। वहीं बालिका वर्ग में तेजस्विनी बाई एवं रीतु नेगी टीमों की कप्तान क्रमशः साजिया परवीन और पूजा कुमारी ने किया। बालक वर्ग में प्रदीप नरवाल टीम विजयी रही, जबकि बालिका वर्ग में रीतु नेगी टीम ने जीत हासिल की। बालक वर्ग में रोहित,आदित्य, विराज, वसीम, हर्षित, मंजीत, राजा,आशु, अक्षय, पियुष, जबकि बालिका वर्ग में काजल, खुशी, पूजा सहित अन्य ने भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य संजय चौहान ने छात्रों से कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार होता है तथा सामाजिक सद्भाव एवं सहयोग की भावना को बल मिलता है। कार्यक्रम के संचालन डॉ. पूनम कुमारी, गीता कुमारी, कन्हैया कुमार व अनुज कुमार ने किया । इस अवसर पर रंजीत कुमार सिंह, अजय कुमार गुप्ता, देवनाथ साह, वसंत कुमार, राजीव कुमार, किरण कुमारी एवं गीतांजलि कुमारी सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।