भगवानपुर की ज्योति बनी राजस्व पदाधिकारी, गांव में जश्न का माहौल
भगवानपुर हाट के मघरी गांव की ज्योति कुमारी ने 69वीं बीपीएससी में राजस्व अधिकारी का पद हासिल कर पूरे परिवार और गांव को गर्वित किया है। ज्योति ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव के स्कूल से प्राप्त की और...
भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के मघरी गांव के पूर्व प्रधानाध्यापक रामेश्वर सिंह एवं चिंता देवी की पौत्री एवं प्रधानाध्यापिका सावित्री कुमारी और अजय कुमार सिंह की बेटी ज्योति कुमारी ने 69 वीं बीपीएससी में राजस्व अधिकारी का पद हासिल कर पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है। उसकी सफलता से गांव में जश्न का माहौल हो गया है। ज्योति की प्राथमिक शिक्षा-दीक्षा गांव के स्कूल से हीं हुई है। उसने ग्रेजुएशन की पढ़ाई जेपीयू से केमिस्ट्री से और इग्नू से सोशियोलॉजी में एमए किया है। वह दिल्ली में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थीं। ज्योति ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देते हुए कहा कि उन्हीं के समर्पण और संघर्ष से कुछ कर पाई हूं और आगे भी निरंतर सफलता अर्जित करने के लिए प्रयासरत रहूंगी। उसकी सफलता पर जितेन्द्र सिंह, मदन सिंह, अविनाश कुमार सिंह, संत नागमणी, मेघनाथ कुमार, कमल किशोर ठाकुर व अन्य लोगों ने खुशी व्यक्त किया है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।