2 व 3 मई को दो सत्रों की प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा
सीवान, छपरा और गोपालगंज में स्नातक पार्ट थर्ड की प्रायोगिक और मौखिक परीक्षा 24 से 29 मार्च तक आयोजित की गई। कुछ परीक्षार्थी शामिल नहीं हो सके, इसलिए जेपीयू ने 2 से 3 मई तक पुनः परीक्षा आयोजित करने का...

सीवान। सीवान, छपरा व गोपालगंज जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2021-2024 परीक्षा 2024 व स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2022-25 परीक्षा 2025 की प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा 24 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुछेक कारणों से कुछ परीक्षार्थी शामिल नहीं हो सके थे। जेपीयू के कुलपति ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए 2 मई से 3 मई तक पूर्व निर्धारित प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा केन्द्र पर आयोजित करने का निर्देश दिया है। जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि संबंधित परीक्षार्थी अपने पूर्व निर्धारित प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा केन्द्र पर ही शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी संबंधित मौखिक व प्रायेागिक परीक्षा केन्द्रों के प्राचार्यों को अपने स्तर से पूर्व की तरह इस परीक्षा को आयोजित करने को कहा गया है। परीक्षा के उपरांत अंक पत्रक, मेमो व उपस्थिति पत्रक को 5 मई तक विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में हस्तगत कराने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।