जेपीयू के 15 बीएड कॉलेजों में 30 अप्रैल तक भरे जायेंगे परीक्षा फार्म
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता।र्च में कोमल- काजल-स्नेहा को न्याय दो व पीड़िता के परिजनों को 25-25 लाख मुआवजा दो, बच्चियों की हत्या-दुष्कर्म की घटनाओं पर रोक लगाओ, भाजपा-जदयू शर्म करो, दुष्कर्मियों का...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जेपीयू के शिक्षण संस्थानों में विभिन्न सत्रों के वर्ग संचालन के लिए परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरे जाने की तिथि घोषित कर दी गई है। त्रि-स्तरीय पार्ट थर्ड ऑनर्स परीक्षा 2023 (2020-23) की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस सत्र के परीक्षार्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर 17 अप्रैल से रिजल्ट देख सकते हैं। इधर, जेपीयू में बीएड द्वितीय (अंतिम) वर्ष (2023-25) परीक्षा 2025 का परीक्षा फॉर्म व शुल्क विश्वविद्यालय में जमा करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जेपीयू के 15 कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई सारण प्रमंडल में जेपीयू के 15 कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई होती है। इस संदर्भ में जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशोक कुमार मिश्रा ने सीवान-छपरा-गोपालगंज के सभी बीएड कॉलेज के प्राचार्य-प्राचार्यों को पत्र जारी किया है। पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि परीक्षा प्रपत्र भरकर महाविद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक निर्धारित की गई है। वहीं, महाविद्यालय के लिए परीक्षा प्रपत्र विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि 2 मई है। परीक्षा शुल्क के मद में निर्धारित शुल्क (परीक्षा शुल्क समेत औपबंधिक प्रमाण पत्र) दो हजार 445 रुपये निर्धारित है। बिना पंजियन संख्या व पंजियन प्रमाण पत्र के परीक्षा फॉर्म स्वीकार नहीं किए जायेंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा प्रपत्र अग्रसारित करने से पूर्व प्राचार्य या उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति अपने स्तर से आश्वस्त हो लेंगे कि परीक्षा प्रपत्र में भरी गई सभी जानकारी सही है, विश्वविद्यालय का परीक्षा क्रमांक अंकित होना चाहिए। फोटो कॉपी अभिप्रमाणित कर संलग्न करना जरूरी परीक्षा प्रपत्र में विश्वविद्यालय पंजीयन संख्या भरना व पंजीयन प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित कर संलग्न करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि प्राचार्य व प्राचार्या परीक्षा प्रपत्र के साथ छात्रों की समेकित सूची दो प्रतियों में क्रमांकवार व विषयवार कम्पयूटराइज्ड व एक्सेल में पेड ड्राइव में भेजेंगे। परीक्षा प्रपत्र व शुल्क इस शर्त पर स्वीकार किए जायेंगे कि संबंधित कॉलेज को 2023-25 एनसीटीई से मान्यता प्राप्त है, वहीं विश्वविद्यालय से संबद्धता का अनुमोदन प्राप्त हो। संबंधित पत्र की फोटो कॉपी प्राचार्य अभिप्रमाणित कर संलग्न करेंगे। किसी तरह की त्रुटि होने पर सारी जवाबदेही संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य की होगी। 180 दिनों तक करने का प्रमाण पत्र व शपथ पत्र देना आवश्यक परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा प्रपत्र भरने के बाद संबंधित महाविद्यालय में जमा करेंगे, साथ ही परीक्षा प्रपत्र की एक फोटो कॉपी भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लेंगे। परीक्षा प्रपत्र के साथ बीएड परीक्षा की प्रथम वर्ष के उत्तीर्ण अंक पत्र, प्रवेश पत्र व पंजियन प्रमाण पत्र आदि कागजात की फोटो कॉपी प्राचार्य से अग्रसारित करवाकर जमा करना होगा। वहीं किसी भी स्थिति में प्रथम वर्ष में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी परीक्षा प्रपत्र नहीं भर सकेंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित कॉलेज को वर्ग संचालन कम से कम 180 दिनों तक करने का प्रमाण पत्र शपथ पत्र देना आवश्यक होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।