घाघरा नदी घाट के रेत और चंवर बने थे पिकनिक स्पॉट, खूब हुई मौज मस्ती
नए साल 2025 का स्वागत रघुनाथपुर में खुशी और उमंग के साथ किया गया। लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते नजर आए। बच्चों ने डीजे की धुन पर थिरकते हुए नए साल का जश्न मनाया। गांवों में पिकनिक स्पॉट बने और युवा...
रघुनाथपुर, एक संवाददाता। नए साल 2025 का स्वागत खुशी और उमंग के साथ किया गया। मंगलवार की आधी रात से ही एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने का दौर शुरू हो गया था। खुशी व उत्साह इस कदर रहा कि गांवों में भी युवक व बच्चे डीजे की धुन पर थिरकते नजर आये। सबसे अधिक लुफ्त बच्चों ने ही उठाया। प्रखंड के विभिन्न मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर जाकर माथा टेक नये साल में सुख-समृद्वि व सफलता की कामना की। नए साल 2025 का आरंभ कड़ाके की ठंड और आसमान में बादलों के लुका-छिपी के साथ हुआ। दोपहर में धूप खिलते ही लोगों के उत्साह में चार चांद लग गया। बुधवार की अहले सुबह लोग स्नान-ध्यान कर अपने-अपने स्तरों से नववर्ष मनाने को घर से निकले पड़े। इस दौरान सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से एक-दूसरे को नववर्ष की हार्दिक शुभकामना देना शुरू कर दिये थे। नववर्ष की शुभकामना देने का यह सिलसिला पहली जनवरी की देर शाम तक चलता रहा। गांव के चंवर भी बन गए थे पिकनिक स्पॉट घाघरा नदी के दियारे में बच्चे व युवा पिकनिक मनाने के लिए तो पहुंचे ही थे, गांव के चंवर भी पिकनिक स्पॉट बन गए थे। युवा व बच्चे अपने पसंद के व्यंजन बनाकर इसका लुफ्त उठाते दिखे। इस दौरान डीजे की धुन पर डांस भी कर रहे थे। पक्की सड़कों पर भी हैपी न्यू ईयर 2025 लिखकर लोगों का स्वागत करने में नवयुवक पीछे नहीं रहे। निखती खुर्द, नरहन, बडुआ, कौसड़, गभीरार, हरनाथपुर, निखती कला, कन्हौली, पतार, रघुनाथपुर, टारी, पंजवार व चकरी आदि गांवों में नए साल का जश्न मनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।