Hindi Newsबिहार न्यूज़सीवानJob Fair in Siwan 2135 Applicants Attend District-Level Employment Event

जिला स्तरीय रोजगार मेला में 624 आवेदकों को मिले रोजगार

सीवान में शुक्रवार को वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर में जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मेला आयोजित किया गया। 2135 युवक-युवतियां जॉब की तलाश में पहुंचे, जिनमें से 1402 ने आवेदन किया और 624 का चयन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 23 Nov 2024 03:31 PM
share Share

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मेला का आयोजन शुक्रवार को किया गया है। श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय सीवान द्वारा आयोजित नियोजन मेला में रोजगार की तलाश में स्थानीय युवक-युवतियों के अलावा सारण व गोपालगंज से भी कई आवेदक पहुंचे थे। विभिन्न कंपनियों के काउंटर पर युवक-युवतियां अपने मनचाहे व योग्यता के अनुसार, जॉब की जानकारी प्राप्त कर रहे थे। बहरहाल, जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन शहर व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला में 2135 युवक-युवतियां जॉब की तलाश में पहुंचे थे। इनमें से 1402 आवेदकों ने जॉब के लिए आवेदन किया, इसमें 624 आवेदकों का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया। इससे पहले श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय सीवान द्वारा आयोजित जिला स्तरीय एक दिवसीय व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन उप निदेशक नियोजन सारण प्रमंडल, छपरा अमित कुमार व प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती ने संयुक्त रूप से किया। जिला नियोजन पदाधिकारी ने श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित रोजगार परक व प्रतियोगिता से संबंधित योजनाओं की जानकारी जैसे कि टूलकिट स्टडी किट व कुशल युवा कार्यक्रम आदि के बारे में जानकारी दी। सहायक प्रबंधक डीआरसीसी रूपम कुमारी ने सात निश्चय में कुशल युवा कार्यक्रम स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी मेला में पहुंचे युवक-युवतियों को दी। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम की जानकारी भी दी। मंच संचालन जिला नियोजनालय के सहायक अभिषेक रंजन ने किया। मौके पर श्रम अधीक्षक संजय कुमार, जिला नियोजनालय के प्रधान सहायक विनोद कुमार, जिला कुशल प्रबंधक चंदनधारी प्रसाद व कामेश्वर कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ पुष्पेंद्र कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर मनीष कुमार राम, अभिषेक ओझा, अमरजीत विजय कुमार, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा ठाकुर पवन कुमार व महिला मोर्चा भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य पूजा सिंह समेत नियोजनालय के कर्मी आदि मौजूद थे। 438 आवेदकों को दी गई विभागीय योजनाओं की जानकारी मेला स्थल पर जिला नियोजनालय के मे आई हेल्प यू काउंटर के अतिरिक्त कुल 31 काउंटर थे। वहीं जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के काउंटर भी लगे थे। नियोजन मेला में पांच विभागीय स्टाल लगा था, जिसमें 438 आवेदकों को विभागीय योजनाओं, विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इनमें जिला उद्योग केन्द्र, श्रम अधीक्षक कार्यालय, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, कृषि कार्यालय, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला निबंधन जिला नियोजनालय व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के 7 स्टॉल थे। जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मेला सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक चला। नियोजन मेला में राज्य के सभी जिले के तकनीकी व गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी रोजगार पाने के लिए पहुंचे थे। मेले में नियोक्ता जॉब से संबंधित जानकारी व रिक्ति की जानकारी दे रहे थे। वहीं विभाग द्वारा योजनाओं की जानकारी आवेदकों को दी जा रही थी। कुशल युवा कार्यक्रम केन्द्र के संचालक को-ऑर्डिनेटर मेले में मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें