वीएम हाई स्कूल में जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मेला कल
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर में 21 नवंबर गुरुवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मेला का आयोजन किया गया है।श्रम संसाधन...
सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर में 21 नवंबर गुरुवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मेला का आयोजन किया गया है।श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय सीवान की तरफ से आयोजित नियोजन मेला की तैयारी विभागीय स्तर पर जोर शोर से की जा रही है। जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मेला सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। नियोजन मेला में राज्य के सभी जिले के तकनीकी व गैर तकनीकी क्षेत्र में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी रोजगार पाने के लिए पहुंचेंगे। नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला में लगभग 25 से भी अधिक कंपनियों के शांमिल होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं आयोजन स्थल पर विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल भी लगाए जायेंगे, जहां आवेदक प्रशिक्षण, स्वरोजगार व स्टार्टअप संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। नियोजन मेला में शामिल होने के लिए आवेदकों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना अनिवार्य है। प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि वैसे इच्छुक आवेदक जिन्होंने अबतक अपना निबंधन नहीं करवाया है, वह विभागीय पेार्टल या जिला नियोजनालय सीवान से संपर्क स्थापित करेंगे। हालांकि एनसीएस पर निबंधन की सूचना नियोजन मेले में भी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।