Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsIssues with E-Education Fund App Disrupt Teacher Attendance in Raghunathpur Schools

ई-शिक्षाकोष एप से उपस्थिति दर्ज करने को लेकर परेशान रहे शिक्षक

रघुनाथपुर के सरकारी शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया ई-शिक्षा कोष एप विफल हो गया। सोमवार को कई शिक्षकों ने शाम की उपस्थिति दर्ज नहीं की, और बुधवार को भी तकनीकी समस्याओं के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानThu, 16 Jan 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on

रघुनाथपुर, एक संवाददाता। सरकारी शिक्षकों की विद्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू किये गये ई-शिक्षा कोष एप सोमवार को ऑफ आवर में फेल रहा। जिसके कारण स्कूल से शाम में 4 बजे आउट होने के दौरान बहुत सारे शिक्षक अपनी शाम वाली उपस्थिति दर्ज नहीं कर सके। एक दिन बाद बुधवार को जब शिक्षक स्कूल पहुचे तो अधिकतर शिक्षकों का एप ने काम ही नहीं किया। जिसके कारण बुधवार को सुबह की उपस्थिति भी दर्ज नहीं कर सके। मंगलवार को मकर संक्रांति की छुट्टी थी। हालांकि, आखिरी क्षण में बुधवार को ऑफलाइन मोड में ही शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज की। लेकिन, दोपहर 3 बजे तक ई-शिक्षाकोष पर शिक्षकों की उपस्थिति अपडेट नहीं हो सका था। इधर, स्कूलों के एचएम शिक्षकों का अवकाश दर्ज करने की दिन भर कोशिश करते रहे। कुछ का अवकाश चढ़ा, कुछ चाहकर भी नहीं चढ़ा सके। हालांकि, अवकाश चढ़ने पर भी एप पर दिख नहीं रहा था। उपस्थिति में पारदर्शिता के लिए लंच हुआ है एप शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की उपस्थिति में पारदर्शिता लाने को लेकर बड़ी शिद्दत से ई-शिक्षाकोष एप्लीकेशन को शुरू किया था, जिसमें बार-बार तकनीकी खामियां सामने आ रही है। इस वजह से शिक्षकों को लगातार परेशानी हो रही है। स्कूल आकार भी हाजरी कटने का उनमें डर समाया हुआ है। शिक्षकों ने कहा कि विभागीय आदेश है कि एक अक्तूबर से ई-शिक्षाकोष एप से हाजिरी बनाने पर ही वेतन का भुगतान किया जाएगा। ऐसे में बुधवार जिनकी उपस्थिति स्कूल में आने के बाद भी नहीं बनी उन शिक्षकों चिंता सता रही है। उन्हें एक दिन की हाजरी कटने का डर है। ठीक से काम नहीं करता ई-शिक्षा कोष एप रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों का कहना है कि ई-शिक्षा एप सही से काम नहीं करता है। शिक्षक समय पर अपने विद्यालय में उपस्थित हो तो जाते हैं, लेकिन, एप द्वारा वे अपनी उपस्थिति दर्ज करने को लेकर परेशान ही दिखते हैं। ई-शिक्षाकोष एप को जब से लागू किया गया है, तब से शिक्षकों के सामने कई परेशानियां आ रही है और इसका कोई समाधान भी विभाग द्वारा स्थायी रूप से नहीं किया जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि यदि ई-शिक्षा कोष एप के माध्यम से ही सरकार को उपस्थिति दर्ज करवानी है तो इसमें बेहतर तरीके से सुधार किया जाए। सभी शिक्षकों को विभागीय स्तर से एंड्राइड मोबाइल और वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए। एक जनवरी से चढ़ाया गया अवकाश दिख नहीं रहा एक जनवरी 2025 से ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर एक बड़ी समस्या यह सामने आई है कि शिक्षकों के दर्ज अवकाश स्कूल एडमिन एप पर दिख नहीं रहा है। अवकाश दर्ज करने पर भी उसी दिन को शिक्षक की उपस्थिति भी बन जा रही है। ऐसी समस्या को लेकर एचएम परेशान दिख रहे हैं। जबकि पूर्व में इस तरह की समस्या नहीं थी। जिसका जिस दिन का अवकाश चढ़ जाता था, उस दिन का अवकाश रद्द किये बिना शिक्षक अपना उपस्थिति दर्ज नहीं कर पाता था। यहीं नहीं 31 दिसंबर 2024 तक एक-दो दिन पहले भी अवकाश दर्ज हो जाता था। लेकिन, अब उसी दिन ही अवकाश दर्ज करना पड़ रहा है, जिस दिन के लिए कोई शिक्षक अवकाश के लिए आवेदन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें