मैरवा में केमिकल खरीद के मामले में जांच का निर्देश
नगर विकास विभाग ने दिया जांच का निर्देश
नगर विकास विभाग ने दिया जांच का निर्देश
ईओ के द्वारा किये गये केस पर मांगा प्रतिवेदन
मैरवा। एक संवाददाता।
नगर के आरटीआई कार्यकर्ता दुर्गेश कुमार के शिकायत पर नगर विकास विभाग ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। विभाग के परियोतना पदाधिकारी ने डीएम को पत्र भेज कर खरीद में सरकारी राजस्व के नुकसान की जांच करने की बात कहा है। नपं के ईओ अर्चना कुमारी और नपं अध्यक्ष सुभावती देवी पर महंगे दर पर हाईपोक्लोराइड केमिकल के खरीद का आरोप लगा था। दुर्गेश कुमार ने केमिकल के महंगे खरीदारी के कारण लगभग 12 लाख रूपये राजस्व के नुकसान का अनुमान जताया है। कोरोना के शुरूआत में लॉकडाउन के दौरान सेनेटाइजेशन के लिए नगर पंचायत के द्वारा 6 हजार लिटर केमिकल खरीदा गया था। जिसके लिए बाजार में उपलब्ध दर से अधिक का भुगतान किया गया। नपं ने लगभग 350 रूपये के दर से 6 हजार लीटर केमिकल खरीदा था। विवाद के बाद नपं कार्यालय के आनन फानन में केमिकल को हटाया गया था। इस मामले में निगरानी विभाग भी जांच कर रहा है। डीएम अमित कुमार ने भी एसडीओ को जांच का निर्देश दिया है। हालाकिं दो माह बाद भी मामले की जांच पूरी नहीं होने की बात बताई जा रही है।
आरटीआई कार्यकर्ता पर केस को लेकर जांच की मांग
मैरवा। दुर्गेश कुमार ने ईओ के द्वारा दर्ज कराये गये बदसलूकी के एफआईआर के निष्पक्ष जांच के मांग किया है। नगर विकास विभाग ने डीएम को पत्र भेजकर रिर्पोट मांगा है। दुर्गेश ने नगर पंचायत से आरटीआई मांगे जाने को लेकर झूठा केस किये जाने की बात कहा है। नगर पंचायत में आरटीआई के लिए राशि जमा करने के दौरान दुर्गेश कुमार और ईओ के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद ईओ अर्चना कुमारी ने थाने में लिखित शिकायत किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।