लू से बचाव के लिए बने विशेष वार्डो का सीओ ने किया निरीक्षण
सिसवन के रेफरल अस्पताल में अंचल के अधिकारी पंकज कुमार ने लू और एईएस बचाव के लिए विशेष वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं और सेवाओं का अवलोकन किया और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश...

सिसवन। अंचल के अधिकारी पंकज कुमार ने रविवार को सिसवन रेफरल अस्पताल में लू और एईएस बचाव के लिए बनाए गए विशेष वार्डों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं और लू और एईएस से बचाव के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लेना था। वहीं निरीक्षण के दौरान, उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं और सेवाओं का अवलोकन भी किया। इसके अलावा आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिया। जिससे अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और लू और एईएस से बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाने में मदद मिलेगी। इसकी जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।