जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि फार्म का किया निरीक्षण
रघुनाथपुर में जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार और अन्य अधिकारियों ने मुरारपट्टी कृषि फार्म का निरीक्षण किया। उन्होंने 7.5 हेक्टेयर में की गई फसलें देखी और सब्जी वाली हरे मटर की अच्छी स्थिति पर खुशी...

रघुनाथपुर। जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी आलेख कुमार और आत्मा के उपनिदेशक के के चौधरी ने रघुनाथपुर स्थित मुरारपट्टी कृषि फार्म का निरीक्षण किया। फार्म के अंदर लगभग साढ़े 7 हेक्टेयर में की गई विभिन्न फसलों की खेती को देख काफी खुशी जाहिर की। इस दौरान कृषि फार्म के प्रक्षेत्र प्रभारी कृषि समन्वयक राजेश कुमार ने सभी फसलों के बारे में उचित जानकारी दी। बताया कि गेहूं व मसूर की फसल लगभग 2-2 हेक्टेयर में सरसों लगभग डेढ़ हेक्टेयर में लगाई गई है। मटर की फसल की स्थिति दिखाई गई।प्रयोग के तौर पर सब्जी वाली हरे मटर कि उत्पादन देखकर जिला कृषि पदाधिकारी ने खुशी जाहिर की। उन्होंने फार्म के अंदर सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने व एक कार्यालय स्थापित करने को लेकर दिशा निर्देश दिया। कहा कि सभी फसलों की पैदावार अच्छी हो इसके लिए देख-रेख करते रहने की जरूरत है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ललन प्रसाद, कृषि समन्वयक राजकिशोर ठाकुर, परमानंद चौरसिया, मुन्ना कुमार, सुनील कुमार, किसान सलाहकार नवीन पांडेय, जितेंद्र तिवारी और ओमप्रकाश चौरसिया आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।