आधारभूत संरचना के विकास के लिए चार गांवों का दौरा किया
भगवानपुर हाट के प्रखंड अध्यक्ष और जिला नोडल पदाधिकारी ने चार गांवों और बाजार का दौरा किया। इस दौरान बाजार के लिए भूमि का अवलोकन किया गया और भगवानपुर हाट तथा सकरी बाजार अतिक्रमित पाए गए।...
भगवानपुर हाट, प्रखंड प्राथमिकी सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड(पीवीसीएस) के प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौरव, जिला नोडल पदाधिकारी राम नारायण साह तथा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से आधार भूत संरचना के विकास के लिए शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के चार गांवों एवं बाजार का दौरा किया। इस दौरान सभी ने बाजार के लिए भूमि का भी अवलोकन किया। इस दौरान भगवानपुर हाट बाजार एवं सकरी बाजार अतिक्रमित पाया गया। जबकि विष्णुधाम तरवार भेड़वनिया में स्थित बाजार और भूमि को देख कर आधारभूत संरचना के विकास के लिए उपयुक्त बताया। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि तरवार- भेड़वनिया सब्जी उत्पादन का क्षेत्र है। इससे सब्जी कलेक्शन में सहूलियत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।