Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsIndian Army Prepares Hospitals for Emergency Response After Terror Attack in Pahalgam

आपात स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी वार्ड में है तैयारी

सीवान में, आतंकियों द्वारा पहलगाम में किए गए हमले के बाद, भारतीय सेना ने अस्पतालों में आपात स्थिति के लिए विशेष तैयारियां की हैं। मॉडल अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड 24 घंटे सक्रिय है, जिसमें 18 बेड, सीटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 10 May 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
आपात स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी वार्ड में है तैयारी

सीवान, निज प्रतिनिधि। आतंकियों द्वारा पहलगाम में की गयी कायराना हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा आतंक के खिलाफ लड़ाई को लेकर जिले के अस्पतालों में विशेष तैयारी एहतियात के तौर पर बरती जा रही है। मॉडल अस्पताल में संचालित इमरजेंसी वार्ड किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। विशेष चिकित्सकों, नर्सों, चतुर्थवर्गीय कर्मियों के अलावे अन्य सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध हैं। इमरजेंसी वार्ड में आने वाले मरीजों के लिए 18 बेडों के अलावे सीटी स्कैन की सुविधा, ब्लड जांच, मॉनिटर, ईसीजी, एक्सरे सहित अन्य साधन मौजूद है। इतना ही नहीं 24 घंटे संचालित इमजरेंसी वार्ड में मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग की भी सुविधा है।

मॉनिटरिंग के लिए 12 बेडों पर मॉनिटर लगाए गए हैं, जो टंप्रेचर के साथ ही अन्य जानकारियां देता रहता है। शुक्रवार को अस्पताल में आए मरीजों के साथ तिमारदार भी भारत-पाक के बीच चल रहे युद्ध जैसे हालात की खबर लेते रहे। सभी अपने-अपने मोबाइल फोन पर अपडेट लेने के साथ ही पास बैठे या आने-जाने वाले लोगों को अपडेट से रूबरू कराते रहे। हालांकि, अबतक सेना का डिफेंसिव सिस्टम लोगों को सबसे अधिक प्रभावित किया है। सेना के प्रति लोगों का सम्मान और भी बढ़ गया है और हमें अपने सेना पर गर्व है जेसी बातें हर तरफ की जा रही हैं। मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से जुड़े डॉ. अनुप कुमार दूबे ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में जरूरतमंद मरीजों के इलाज के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। कुल 18 बेड लगाए गए हैं, जहां मरीजों को इलाज दिया जाता है। विशेष परिस्थिति में बेहतर इलाज के लिए मरीजों को रेफर भी किया जाता है। इमरजेंसी वार्ड में बस एक ही चीज की कमी है वह है आईसीयू की व्यवस्था। यदि आईसीयू की व्यवस्था हो जाती है तो अधिकतर गंभीर मरीजों को भी रेफर करने की जरूरत नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें