पुलवामा नरसंहार का जवाब केंद्र सरकार ने अच्छे से दिया: नीरज तिवारी
सीवान में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नीरज तिवारी ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय नागरिकों पर हमले निंदनीय हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान...

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन और उनके अड्डों को नष्ट करने का काम किया। इसके लिए सर्वप्रथम हम लोग भारतीय सेना को बधाई देते हैं कि नरसंहार का जवाब अच्छे से दिया गया। यह बातें भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता नीरज तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना द्वारा हमारे भारतीय सिविल लोगों को निशाना बनाकर हमला किया जा रहा है, जो निंदनीय है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से आने वाले लगभग सभी मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया। उन्होंने भारतीय सेना, देश के प्रधानमंत्री,गृह मंत्री और रक्षा मंत्री को अच्छे कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं पिछले चार दिनों से बिहार प्रवास पर हूं तो इस प्रवास के दरमियान अपने गृह जिला सीवान में आज हूं।
11 तारीख को हम लोग भारतवर्ष में सर्वप्रथम जनसंघ की सरकार बनाने वाले डॉक्टर गोविंद नारायण सिंह की पुण्यतिथि बिहार विधान परिषद सभागार मनाने जा रहे हैं। इसमें हमारे कई वरिष्ठ नेता भी रहेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, जिला महामंत्री राजेश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, कुन्दन सिंह, सत्यम सिंह, जिला मंत्री पंकज किशोर सिंह, विजय चौधरी, सत्यम भारतीय, जिला प्रवक्ता राजकुमार शर्मा, अजय कुमार तिवारी, सह मिडिया प्रभारी मुकेश कुमार कसेरा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।