राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए सीवान से दर्जनों सदस्य रवाना
सीवान। भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन 28-29 दिसंबर को जालंधर, पंजाब में होगा। सीवान से बीस सदस्यों का दल, जिसमें आठ महिलाएं शामिल हैं, शहीद एक्सप्रेस से रवाना हुआ। अधिवेशन के बाद, दल...
सीवान। समाज सेवा, संस्कार और समर्पण के क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर पर कार्य करने वाली देश की अग्रणी संगठन भारत विकास परिषद की 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के जालंधर में 28-29 दिसंबर को आयोजित करने जा रही है। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए सिवान से बीस सदस्यों का एक दल गुरुवार को सीवान देशरत्न शाखा के उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह उर्फ गुड्डू बाबू के नेतृत्व में शहीद एक्सप्रेस से जलांधर के लिए रवाना हुआ।भारत विकास परिषद् देशरत्न शाखा सिवान के सचिव भारत भूषण पाण्डेय ने बताया कि 31 राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने वाले सदस्यों में आठ महिला सदस्य प्रीति सिंह के नेतृत्व में जालंधर जा रही हैं। शाखा सचिव ने बताया कि समाज उत्थान के उद्देश्य से कार्य कर रही भारत विकास परिषद की देशरत्न शाखा सीवान का यह दल राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद अमृतसर के जालियांवाला बाग जाकर स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही स्वर्ण मंदिर जाकर माथा भी टेकेगा। वहीं महिला टोली की नेतृत्व कर रहीं प्रीति सिंह ने बताया कि सीवान के सभी कार्यकर्ता 30 दिसंबर को भारत - पाकिस्तान के अटारी बार्डर पर जाकर सीमा सुरक्षा बल द्वारा बार्डर पर आयोजित होने वाले सांध्यकालीन पेरेड में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।