नौतन में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया
नौतन प्रखंड में शनिवार को बीडीओ अंजली कुमारी ने कचरा प्रबंधन के लिए अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को सफाई के प्रति...
नौतन,एक संवाददाता। प्रखंड के दो पंचायत में शनिवार को नौतन एवं खापबनकट पंचायत में बीडीओ अंजली कुमारी कचरा प्रबंधन को लेकर अपशिष्ट प्रसंकरण इकाई का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर उपस्थित लोंगो को बीडीओ ने कहा कि पूरे राज्य में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ ही कचरा को एक जगह इकट्ठा कर सूखे व गीले कचरा को अलग कर उसके प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण किया गया है। पंचायत के सभी वार्डो से एकत्रित जैविक व अजैविक कचरा अलग-अलग कर जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। जबकि, अजैविक कचरा जैसे प्लस्टिक को रिसाइकल किया जाएगा। इससे प्राप्त राजस्व से पंचायत में स्वच्छता संबंधी कार्यो पर राशि खर्च की जाएगी। इस अवसर पर माया कुशवाहा, पवन सिंह कुशवाहा,गणेश भगत आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।