Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsImproving Health Services in Siwan IAS Officer Neha Kumari Reviews Key Schemes

संस्थागत प्रसव के लिए आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करना जरूरी

सीवान में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी नेहा कुमारी ने समीक्षा बैठक की। बैठक में कन्या उत्थान योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, संस्थागत प्रसव, संपूर्ण टीकाकरण और एनीमिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 17 Dec 2024 01:57 PM
share Share
Follow Us on

सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और महिलाओं सहित बच्चों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को लेकर नवनियुक्त प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री नेहा कुमारी ने समीक्षा बैठक किया। बैठक में कन्या उत्थान योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, संस्थागत प्रसव, संपूर्ण टीकाकरण, एनीमिया मुक्त भारत अभियान और आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित कार्यों पर चर्चा की गयी। आयुष्मान भारत द्वारा 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित जानकारी दी गयी। कन्या उत्थान योजना के तहत लड़कियों की शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा के बाद सराहना की गई। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार लड़कियों को उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित कर रही है और उन्हें समाज में समान अधिकार देने की दिशा में काम कर रही है। आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीपक विश्वकर्मा को कहा कि स्थानीय स्वास्थ्य संस्थानों में संस्थागत प्रसव कराने के लिए आशा कार्यकर्ताओ को प्रोत्साहित करने पर जोर देना होगा। इससे प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं को कम किया जा सकता है। इसके अलावा संपूर्ण टीकाकरण अभियान और एनीमिया मुक्त भारत योजना पर भी चर्चा की गई। इन योजनाओं के माध्यम से बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत आयरन की कमी को दूर करने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। इस मौके पर बीडीओ कुणाल कुमार, उषा कुमारी सिंह, मधुरेंद्र कुमार, हारून अहमद, अर्जुन मिश्रा व जीएनएम प्रीतम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें