Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsIllegal Electricity Usage Two Caught in Siwan Fines Imposed

चांदपुर गांव में बिजली चोरी में दो लोग धराए

सीवान के सिसवन थाने के चांदपुर गांव में बिजली कंपनी ने एक महिला समेत दो लोगों को अवैध रूप से बिजली जलाते पकड़ा। महिला पर 635 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जबकि दूसरे व्यक्ति को 26,350 रुपये जमा करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 12 Feb 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
 चांदपुर गांव में बिजली चोरी में दो लोग धराए

सीवान, एक संवाददाता। जिले के सिसवन थाने के चांदपुर गांव में बिजली कंपनी ने एक महिला समेत दो लोगों को अवैध रूप से बिजली जलाते पकड़ा। दोनों पर जुर्माना लगाते हुए जेई ने स्थानीय थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। सिसवन थाने में दिए आवेदन में जेई अवधेश कुमार ने बताया कि पहली छापेमारी एक महिला के घर में की गई। उसका बिजली कनेक्शन 15 जनवरी को 23 हजार 9 सौ 77 रुपये बकाया पर काट दिया गया था। बावजूद, वह बिना बकाया राशि जमा किए व वगैर रिकनेक्शन रसीद कटाए बिजली जला रही थी। उसके परिसर का भार 78 वाट घरेलू श्रेणी में पाया गया। जेई ने बताया कि उसपर छह सौ 35 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उसे अब कुल 24 हजार छह सौ 12 रुपये जमा करने होंगे। वहीं दूसरी छापेमारी भी चांदपुर में की गई। बकाया पर कनेक्शन कट जाने पर बिना रुपये जमा किए बिजली का उपयोग किया जा रहा था। उसे भी अब 26 हजार तीन सौ 50 रुपये जमा करने होंगे। जुर्माने की राशि में समझौता राशि को शामिल नहीं किया गया है। छापेमारी में विजेन्द्र पांडेय, आदित्य कुमार, प्रिंस कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें